आमला टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत की गई नियुक्ति बैतुल जिला अध्यक्ष निरज जैन और महासचिव दिलीप पडागरे बने

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Samachar / आमला :- टैक्सी यूनियन कल्याण समिति संपूर्ण भारत के अध्यक्ष श्री सुशील कुमार चौहान सभी कोर कमेटी के सदस्य की सहमति से यूनियन संगठन के प्रति आपकी निष्ठा और आपकी सक्रियता को देखते हुए संपूर्ण भारत में टैक्सी यूनियन मैं नियुक्ति की जा रही है l जिसमें 10 सितंबर 2024 को आमला के टैक्सी यूनियन के बैतूल जिला अध्यक्ष नीरज जैन एवं महासचिव दिलीप पंडाग्रे की नियुक्ति की गई है यूनियन को आपसे काफी अपेक्षा के साथ टैक्सी यूनियन संपूर्ण भारत के अध्यक्ष सुशील सिंह चौहान के द्वारा यूनियन की रीति और नीति के अनुसार संगठन की मजबूती के लिए सदा तात्पर्य रहेंगे।

Read Also : Betul News Today – कुएं में गिरने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Leave a Comment