स्वास्थ मुख्य सचिव ने दिये सिविल अस्पताल मे धांधली के जांच के निर्देश
Betul News: शासन के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के यहां निरीक्षण व जांच करने का मन बना लिया है। इस दौरान झोलाछाप डाक्टरों और अवैध क्लीनिकों को सील करने की कावाई। की जाएगी इसके साथ ही विभाग को शहर व ग्राम बोरीखुर्द में क्लिनिक अवैैधरूप से संचालित की शिकायते प्राप्त हुई है।सीएमएचओ रविकांत उइके ने सिविल अस्पताल की जांच के दौरान यह जानकारी बताई।शासन के झोलाछापों क्लीनिकों पर कार्रवाई करने के आदेश को लेकर एसडीएम शैलेन्द्र बडोनिया ने मंगलवार 6 अगस्त को कार्रवाई के निर्देश् स्वास्थ विभाग तहसीलदार पुलिस नायब तहसीलदार को दिये थे शहर सहित बोडखी मिलाकर एक दर्जन से अधिक अवैध क्लिनिक संचालित हो रहे है।
मुख्य सचिव ने दिये अस्पताल की जांच के निर्देश
मुख्य स्वास्थ सचिव मध्य प्रदेश शासन द्वारा सीएमएचओ
बैतूल एस डी एम आमला को सिविल अस्पताल मे भ्र्स्टाचार धांधलियों के जांच के आदेश दिये जिस पर शुक्रवार 9 अगस्त् को जिला स्वास्थ अधिकारी एस डी एम बडोनिया सिविल अस्पताल् पहुँचे जांच हेतु शिकायतकर्ता दिलीप चौकीकर एवं झोलाछाप डाक्टरों के शिकायतकर्ताओ को बुलाकर कथन लिए गये शिकायतकर्ता दिलीप चौकीकर ने बताया अस्पताल मे बीएमओ अशोक नरवरे द्वारा व्यापक पैमाने पर धांधली बरती गई है और भ्र्स्टाचार सबंधी दस्तावेज प्रमाण के तोर पर चौकीकर ने जांच अधिकारियो के समक्ष दिखाए।
Read Also :MP NEWS – मैगी खाने के बाद युवक की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत
अस्पताल मे सूचना के अधिकार मे नही देते जानकारी
अस्पताल मे सूचना के अधिकार के तहत आवेदको को जानकारी नही मिलने की शिकायत जांच अधिकारियो को की गई जिस पर एस डी एम शैलेन्द्र बडोनिया द्वारा जिला स्वास्थ अधिकारी को समय सीमा मे जानकारी आवेदको को उपलब्ध करवाने के दिशा निर्देश् दिये ।
अस्पताल मे नही जीवन रक्षक दवाई
नगर के जागरूक् पत्रकार गोलू जोंजारे द्वारा अधिकारियो को बताया गया की सिविल अस्पताल बनने के बाद भी अस्पताल मे जीवन रक्षक दवाए नही है व्यक्ति को अगर हार्ट अटेक आए तो अस्पताल मे इजेक्शन नही होने से मौत होती है कम से कम अस्पताल् मे लोगो की जान बचाने वाली दवाए होनी चाहिए जिससे मरीज प्राथमिक उपचार के बाद बैतूल पहुंच पाए ।