Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालेगांव के प्रभारी प्राचार्य सुखदेव धोटे उच्च माध्यमिक शिक्षक द्वारा कार्यलय कलेक्टर (जिला शिक्षा केंद्र )बैतूल के आदेश अनुसार जनपद शिक्षा केंद्र भैंसदेही के प्रभारी बी. आर. सी का गुरुवार को कार्य भार ग्रहण किया , निवर्तमान बी .आर.सी बलदेव उईके ने उन्हें कार्य भार सौपा, कार्यालय में नवागत बीआरसी का पुष्प माला से स्वागत किया गया l इस अवसर पर बीआरसी बलदेव उईके , बीएसी श्रीराम भुस्कुटे, जन शिक्षक शाकिर सिध्दकी, दानवीर छत्रपाल ,हरिराम उईके, जगदीश मोहने , चंद्र किशोर बेले, रितेश वाकाड रे वागदरे ,जितेंद्र देशमुख ,विजय पवार उपस्थित थे l
Read Also : जनपद पंचायत के सामने उप सरपंच, पंच सहित ग्रामीणों ने दिया धरना