मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News in Hindi / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही में शासन निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का अयोजन 11 दिसम्बर से लेकर लेकर 26 जनवरी 2025 को किया जाना है। जिसके अंतर्गत 11 दिसम्बर 2024 को दिन बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत भगतसिंह वार्ड क्रमांक 01 भैंसदेही से शिविर का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष मनीष सोलंकी, भाजपा मंडल महामंत्री दिलीप घोरे, वार्ड पार्षद जयसिंह कापसे द्वारा किया गया। नपाध्यक्ष मनीष सोलंकी ने वार्डवासियों एवं विशेष रूप से रोजगार करने वाले युवाओं को पथविक्रेता अंतर्गत स्वरोजगार हेतु ऋण लेने के लिए प्रेरित किया। शिविर में म.प्र. विद्युत वितरण कंपनी, पशु चिकित्सालय, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास, सहाकारिता विभाग, नगर परिषद विभाग मौजूद रहे। शिविर को लेकर नगर परिषद से वामन पाटनकर, अशोक कुबडे, दिपक मालवीय, गंगु आठवेकर, सीबी लोखंडे, सीमा धुर्वे, शीला जगताप, सुजित इरपाचे, सौरभ राजुरकर, सौरभ मर्सकोल,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता रानी बारस्कर, शैलेन्द्र राठौर अंकिता वाघमारे, नेहा देशमुख, विक्की ठाकुर, योगेश सोनी, मनोज राठौर, आदि उपस्थित रहे।

Read Also : Betul News Today – नगरपालिका के लगा रहे चक्कर, सिर्फ मिल रहा आश्वासन

Leave a Comment