7th Pay Commission:- केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है। DA वृद्धि की सौगात मिल सकती है। खबर है कि रक्षाबंधन के बाद केन्द्र की मोदी सरकार केन्द्रीय कर्मचारियों पेंशनरों का 3 से 4 % महंगाई भत्ता बढ़ा सकती है, जिसके बाद DA 55% से बढ़कर 58 या 59% हो सकता है।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
दरअसल, केन्द्र सरकार द्वारा महंगाई को देखते हुए हर साल 2 बार जनवरी/जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के DA/DR की दरों में संशोधन किया जाता है, जो अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक इंडेक्स के छमाही ( जनवरी से जून/ जून से दिसंबर)आंकड़ों पर निर्भर करता है। अबतक के आंकड़ों पर गौर करें तो अंक 144.0 पर पहुंच गया है, जिससे डीेए स्कोर 58% से पार हो गया है, ऐसे 3 से 4% डीए बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि अभी जून के अंक आना बाकी है जो 30-31 जुलाई को जारी होंगे।इसके बाद साफ होगा जुलाई में कितने फीसदी डीए बढ़ेगा।
जुलाई 2025 से 3 या 4 % बढ़ेगा DA?
- श्रम मंत्रालय द्वारा जनवरी से मई 2025 के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों पर गौर करें तो जुलाई में 3 % डीए बढ़ना तय माना जा रहा है, ऐसे में जुलाई 2025 से डीए 3 फीसदी वृद्धि के साथ 55% से बढ़कर 58% हो सकता है। अगर जून 2025 में AICPI-IW सूचकांक 0.5 अंक बढ़ जाता है और 144.5 तक पहुंच जाता है, तो 12 महीने का औसत AICPI बढ़कर लगभग 144.17 हो जाएगा, ऐसे में डीए का स्कोर लगभग 58.85% होगा।
- इसका मतलब होगा कि डीए मौजूदा 55% से 59% तक पहुंच जाएगा, जिसके परिणामस्वरूप जुलाई 2025 से 4% की वृद्धि प्रभावी होगी।हालांकि जून के अंक में गिरावट आई तो भी 3 फीसदी डीए बढ़ना तय है। नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी जिसका ऐलान रक्षाबंधन और दिवाली के आसपास होने वाली मोदी कैबिनेट बैठक में आने का अनुमान है, ऐसे में एरियर मिलना भी तय है। Read Also: 1 जुलाई से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में 58.50 की कटौती; जानिए पूरी जानकारी
कैसे कैलकुलेट होता है महंगाई भत्ता?
- केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते की गणना करने का एक फॉर्मूला है। फॉर्मूला है: 7वां सीपीसी डीए% = [{पिछले 12 महीनों के लिए एआईसीपीआई-आईडब्ल्यू (आधार वर्ष 2001=100) का 12 महीने का औसत – 261.42}/261.42×100]
- यह फॉर्मूला उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों पर लागू होगा जिन्हें सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर वेतन मिलता है। डीए%= (392.83-261.42)/261.42×100 = 50.26
- पिछले 12 महीनों का औसत सीपीआई-आईडब्ल्यू 392.83 है। फॉर्मूले के मुताबिक, डीए मूल वेतन का 50.28 फीसदी आ रहा है। इसलिए, केंद्र सरकार महंगाई भत्ते को 50% (दशमलव बिंदुओं को नजरअंदाज करते हुए) तक बढ़ा सकती है।