फिर से नंबर 1 बनने की राह पर Maruti Suzuki Swift! जानिए लक्ज़री फीचर्स और कीमत ,भारतीय सड़कों पर धूम मचाने वाली Maruti Suzuki Swift को तो आप सभी जानते ही होंगे. यह कार भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली हैचबैक कारों में से एक है. 2005 में पहली बार लॉन्च होने के बाद से ही ये कार हमेशा बिक्री के मामले में टॉप पर रही है. हाल ही में कंपनी ने चौथी जीनरेशन की Swift को भारत में लॉन्च किया है, जो फिर से नंबर 1 बनने की राह पर है.
सुरक्षा के साथ दमदार फीचर्स
नई Swift में कंपनी ने कई नए फीचर्स शामिल किए हैं, साथ ही सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इस कार में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं.
पुरानी Swift की झलक
Maruti Suzuki ने सबसे पहली Swift को साल 2005 में लॉन्च किया था. उस वक्त बेस वेरिएंट की कीमत 3.87 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 4.5 लाख रुपये थी. इसके बाद 2011 में दूसरी जीनरेशन की Swift आई, जिसकी शुरुआती कीमत 4.5 लाख रुपये और टॉप मॉडल 6.38 लाख रुपये में आया.
2014 में इसी कार का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ, जिसकी शुरुआती कीमत 4.42 लाख रुपये और टॉप मॉडल 6.95 लाख रुपये में बिका.
2018 में कंपनी ने तीसरी जीनरेशन की Swift लॉन्च की. तब बेस वेरिएंट की कीमत 4.99 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 8.39 लाख रुपये थी. 2021 में इसका एक और मॉडल आया, जिसकी शुरुआती कीमत 5.73 लाख रुपये और टॉप मॉडल 8.41 लाख रुपये में बिका.
अब कितनी है चौथी जीनरेशन Swift की कीमत?
अब 2024 में आई चौथी जीनरेशन Swift की शुरुआती कीमत 6.49 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 9.64 लाख रुपये रखी गई है.
फिर से नंबर 1 बनने की राह पर Maruti Suzuki Swift! जानिए लक्ज़री फीचर्स और कीमत
वजन में भी हुआ है बदलाव
2005 में लॉन्च हुई Maruti Swift 2010 तक बाजार में रही. उस कार का वजन 1010 किलोग्राम था. इसके बाद 2010 में आई Swift 2018 तक बिकी. उसका वजन 965 किलोग्राम था.
2018 में लॉन्च हुई तीसरी जीनरेशन वाली Swift 2024 तक बिकी और उसका वजन 905 किलोग्राम था. वहीं, अब आई नई Swift का वजन 925 किलोग्राम है.
यह भी पढ़िए: Maruti Suzuki की नई जनरेशन Swift धांसू फीचर्स और तगड़ी माइलेज वाली शानदार कार
ज्यादा माइलेज वाली है नई Swift
पहली वाली Swift 12.36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी. वहीं, दूसरी जीनरेशन वाली Swift 24.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी.
2018 में आई तीसरी जीनरेशन वाली Swift 22.56 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती थी. वहीं, हाल ही में लॉन्च हुई नई Swift 25.75 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी, जो कि पहले वाली Swift के मुकाबले काफी ज्यादा है.