Gold Silver Price : सोने में भारी गिरावट, चांदी में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली, जानें ताजा भाव

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Gold Silver Price :- मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली थी। आज बुधवार को सोने की कीमत में और गिरावट देखने को मिली है। हालांकि आज सोने की कीमत में कल के मुकाबले और गिरावट देखने को मिली है, लेकिन चांदी में थोड़ी रिकवरी देखने को मिली है। कल सुबह गिरावट के साथ शुरुआत करने के बाद रात में दिन में दोनों की कीमतें और गिरावट के साथ बंद हुईं।

आल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन द्वारा बुधवार 13 नवंबर 2024 को जारी रेट्स के मुताबिक आज 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम के दाम 75166 रुपये हैं। वहीं 995 शुद्धता वाला सोना 74865 रुपये, 916 शुद्धता वाला सोना 68852 रुपये, 750 शुद्धता वाला सोना 56375 और 585 शुद्धता वाला सोना 43972 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी के भाव 89645 रुपये प्रति किलोग्राम है।

मंगलवार को यह थी इनकी स्थिति

मंगलवार 999 शुद्धता वाले सोने के 10 ग्राम की कीमत 75321 रुपये से शुरू हुई थी। वहीं रात में यह गिरकर 74900 रुपये हो गए थे। इसी तरह 995 शुद्धता वाला सोना 75019 से शुरू होकर 74600 पर बंद हुआ था। 916 शुद्धता वाला सोना 68994 पर शुरू होकर 68608 पर बंद हुआ था। 750 शुद्धता वाला सोना 56491 से शुरू होकर 56175 पर बंद हुआ था। 750 शुद्धता वाला सोना 44063 रुपये पर शुरू होकर 43817 पर बंद हुआ था।

चांदी कल के मुकाबले महंगी

सोने के विपरीत चांदी के भाव में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। कल चांदी 88305 रुपये से शुरू हुई थी और रात में 88252 रुपये पर बंद हुई थी। इसमें कल दिन में तो गिरावट आई थी, लेकिन आज यह 89645 से शुरू हुई है। जाहिर है कि चांदी के भाव में तेजी आई है।

मिस्ड कॉल से भी जान सकते भाव

यदि आप सोना और चांदी के रेट घर बैठे पता करना चाहते हैं तो आप ऐसा भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको मोबाइल नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल भर करना है। इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा। जिसके जरिए आप सोना-चांदी के लेटेस्ट रेट चेक कर सकते हैं।

Read Also : Onion Price Hike – महंगा होने से प्याज की बिक्री में आई कमी, जानें कब मिलेगी राहत

मेकिंग चार्ज और जीएसटी अलग से

एसोसिएशन द्वारा जो भाव घोषित किए जाते हैं वे सोना और चांदी के बेस प्राइज रहते हैं। इसके बाद इसमें मेकिंग चार्ज और 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से जुड़ता है। इसलिए स्थानीय स्तर पर सोना-चांदी के भाव अलग हो सकते हैं।

Leave a Comment