Betul Ki Khabar – आवाज द्वारा प्रशासनिक सहयोग से लगवाया गया नि:शुल्क कैम्प

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

ओझा समुदाय के बनाये गये नि:शुल्क दस्तावेज

Betul Ki Khabar / भैसदेही (मनीष राठौर):- आवाज द्वारा काटोल पंचायत के घोघामा ग्राम मे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व शैलेन्द्र हनोतिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी भैसदेही जितेन्द्र सिंह ठाकुर के अनुमति एवं मार्गदर्शन मे नि:शुल्क कैम्प का आयोजन किया गया, जिसमे निर्देशित सभी विभाग उपस्थित रहे एवं ओझा समुदाय के लगभग सभी व्यक्तियों के आवश्यक दस्तावेज बनाकर, पात्र हितग्राही को योजनाओं से लाभान्वित करने की प्रक्रिया की गयी। ग्राम घोघामा, पंचायत- काटोल मे लगभग 50 परिवार ओझा समुदाय के हैं। यह समुदाय पन्नी बीनकर एवं अन्य राज्यों मे पलायन के माध्यम से अपना जीवन-यापन करते हैं।

सर्वे मे पाया गया की, इस समुदाय को दस्तावेजों की आवश्यक जानकारी नहीं हैं, अधिकतम आवश्यक दस्तावेज इस समुदाय के नहीं बने हैं। जिसके कारण इस समुदाय को शासकीय योजना का लाभ लेने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। जिस हेतु यह जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी से साझा कर, कैम्प का आयोजन किया गया। आवाज के समन्वय में किए जा रहे इस कैंप में राजस्व, स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला बाल विकास, कृषि, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक सेवा, कनिष्ठ खाद्य, आपूर्ति, सामजिक न्याय विभाग, श्रम, स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, कियोस्क सेन्टर आदि शासकीय विभागों के मैदानी कर्मचारी कैम्प मे उपस्थित हुए एवं ओझा समुदाय के लोगो के आवश्यक दस्तावेज बनाये गये l

Read Also : शोक संतप्त परिजनों से मिलने पहुंचीं विधायक, दी आर्थिक सहायता

जिसमे आधार कार्ड, समग्र आई डी, जाती प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, स्थायी प्रणाम पत्र, सम्बल कार्ड, आयुष्मान कार्ड, कूपन, बैंक खाता, जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आदि दस्तावेज बनाये गये। कैंप में काटोल पंचायत के सरपंच श्री मुन्ना अडलक , सचिव श्रीमती रेखा कनाठे, रोजगार सहायक श्री ज्ञानदेव लोखंडे एवं पंचायत के सभी पंच एवं ग्राम के गणमान्यजनों का सहयोग रहा। आवाज से जिला समन्वयक भूपेंद्र लोखंडे, विनीत धोटेकर, संगीता लिखितकर एवं भावना मस्की का पूर्ण सहयोग रहा।

Leave a Comment