बाल दिवस पर प्रोग्रेस प्ले स्कूल आमला में हुआ बाल मेले का आयोजन हुए , रंगा रंग कार्यक्रम

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

बाल दिवस पर प्रोग्रेस प्ले स्कूल के नन्हे मुन्हें बच्चे बने महाराणा प्रताप स्वामी विवेकानंद और कलाम

SCHOOL NEWS :- प्रोग्रेस प्ले स्कूल आमला के द्वारा बाल दिवस के अवसर पर बाल मेले का आयोजन किया गया । बाल मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद संजय राठौर,पार्षद दीक्षा सुरजेकर हेमंत गुगनानी, लखन यादव , श्रद्धा मालवी, गीता पंडाले सीमा चौहान समेत अतिथिगणों की उपस्थिति एवं प्रधानाचार्या सपना सोनी की अध्यक्षता में हुआ ।

राष्ट्रीय नायकों के प्रति सम्मान एवं महान व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने के लिए बच्चों के द्वारा महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी , स्वामी विवेकानंद, और ए पी जे कलाम जैसे भारत वर्ष के विभिन्न नायकों का सुन्दर अभिनय किया गया । बाल मेला में नन्हे बच्चों के द्वारा प्रार्थना, सुविचार, समाचार, कविता पाठ, गाना, शिक्षाप्रद संदेश का वचन किया गया । विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक रंगोली बनाई तो वही मनोरम नृत्य प्रस्तुति एवं क्रियाकलापों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। बच्चों के द्वारा स्वनिर्मित व्यजनों के स्टॉल लगाए गए जिसका अन्य बच्चों समेत अतिथिगणों ने जमके लुफ़्त उठाया गया ।

Read Also : अपराध नियंत्रण और जनसुरक्षा की दिशा में जिला बदर की प्रभावी कार्रवाई

बाल मेले का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
बाल मेला में शिक्षिका पुजा टिकारे, निकिता डेंगे, लक्ष्मी राठौर, काजल राठौर, नेहा पवार, ललिता रावत , देवेंद्र मालवी आदि का सहयोग रहा।

Leave a Comment