Betul News in Hindi / आमला :- सिविल अस्पताल आमला के बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे पर अभद्र व्यवहार किये जाने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत पीडि़त ने थाने में की है। अपनी शिकायत में पीडि़त सुरजलाल पिता सुंदरलाल यदुवंशी (60) निवासी ग्राम चोपना ने बताया कि 13 नवंबर को स्वास्थ्य खराब होने के चलते बोरदेही अस्पताल से आमला सिविल अस्पताल रेफर किया गया था तथा सिविल हास्पीटल में भर्ती था। 14 नवंबर को हास्पीटल के कर्मचारी ने आयुष्मान कार्ड मांगा तथा अपने पास रख लिया। जब अपना कार्ड मांगा तो कर्मचारी ने कहा गया कि कार्ड के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाओ। आवेदक ने इतना कहा कि कार्ड के साथ फोटो कहा लगती है, मेरी तबीयत खराब है मैं बराबर खड़ा नही रह सकता।
पीडि़त ने बताया कि थोडी देर बाद ही जब खाना खा रहा था, तब डॉ. नरवरे आये और गंदी-गंदी गालियां देने लगे। पीडि़त से कहने लगा कि तू ज्यादा नेतागिरी कर रहा है। दोबारा हास्पिटल में मत आना, अगर आया तो तेरे को जेल में सडा दूंगा कहकर धमकियां तथा गालियां दी। पीडि़त की पत्नि ने डॉ. नरवरे से कहा कि गालियां मत दो तो डॉ. नरवरे ने आवेदक की पत्नि के साथ भी गाली-गलौज की तथा दोबारा अस्पताल ना आने की बात कही। डॉ. नरवरे के ऐसे कृत्य से पीडित की तबीयत और ज्यादा बिगड रही है। पीडि़त ने उक्त मामले की जांच और कार्रवाही किये जाने की मांग की है।
Read Also : शहर में निकाला नगर कीर्तन, गौशाला समिति ने जनपद चौक पर किया स्वागत