माँ पूर्णा की पूजा-अर्चना एवं चुनरी अर्पित कर किया मेले का शुभारंभ

By sourabh deshmukh

Updated on:

Follow Us

Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही माँ पूर्णा के तट पर आयोजित किये जाने वाले 14 दिवसीय मेले का गुरूवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। पूर्व विधायक धरमूसिंह सिरसाम, जनपद अध्यक्ष यशवंती धुर्वे, जपं उपाध्यक्ष पवन परते, जनपद सदस्य ऋषभदास सावरकर, धनराज झाड़े, संजय धुर्वे, पूर्णा मेला ठेकेदार हेमंत सावरकर, सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर, भरत रघुवंशी, राजेश सूर्यवंशी, दीपक नागले, सचिव रेखा कनाठे, हरिराम ढडोरे, रामा पानकर, झामसिंग कुमरे, भगवंतराव खासदेव सहित जनप्रतिनिधियों ने माँ पूर्णा की पूजा-अर्चना कर चुनरी अर्पित की और मेले का विधिवत शुभारंभ किया। गौरतलब रहे कि भैंसदेही-गुदगांव मार्ग पर स्थित माँ पूर्णा के तट पर कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर 14 नवंबर से 28 नवंबर तक सार्वजनिक मेले आयोजित होगा। इस मेले की प्रचलित अवधारणा के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा को माँ पूर्णा की पूजा अर्चना से श्रद्धालु भक्तों की समस्त मनोकामना पूर्ण होती है।

Read Also : आमला BMO पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप, थाने में शिकायत

श्रद्धालुओं की माँ पूर्णा के प्रति आस्था और श्रद्धा को देखते हुए जनपद पंचायत द्वारा यहां मेले का आयोजन किया जाता है। मेले में श्रद्धालु यात्रियों के लिये पेयजल, साफ-सफाई, स्वास्थ्य चिकित्सा, सुरक्षा व्यवस्था तथा मनोरंजन आदि की यथोचित व्यवस्था रहती है। जनपद सीईओ जितेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि मेले में सभी दुकानदारों को जनपद पंचायत भैंसदेही द्वारा निर्धारित नियमों का पालन किया जाना आवश्यक है। मेला परिसर में अश्लील प्रदर्शन, मांस, मछली, अण्डा, मदिरा, सट्टा, जुआ, चकरी आदि खेलना तथा खिलवाना पूर्णत: प्रतिबंधित है। मेला परिसर में निषिद्ध कारोबारियों के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही की जावेगी।

Leave a Comment