BETUL NEWS – भीमपुर से निकली यात्रा तीगांव से जामसांवली तक निकली राम ध्वज पदयात्रा

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

शनिवार सुबह ब्रह्म मुहूर्त में राम ध्वज होगा पेश

BETUL NEWS / भीमपुर (मनीष राठौर) :- गुरुवार सुबह आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शनिवार को आठवें वर्ष विशाल जामसांवली पदयात्रा नितिन सिंह गौतम के तत्वावधान में चमत्कारिक हनुमान मंदिर जामसांवली तक पदयात्रा का आयोजन किया गया। शुरुआत सुबह 7 बजे धनौरा स्थित हनुमान मंदिर में पुजन आरती के बाद तिगांव से पदयात्री आज निकल कर आज बोली में विश्राम किया जायेगा सेमां ताप्ती मंदिर में दर्शन कर आगे बढ़े। श्रद्धालुओं ने निशान व ध्वजों का प प्रणाम कर यात्रा का शुभारंभ किया जय श्री राम के उद्घोष लगाते हुए भक्त जामसांवली रवाना हुए। यात्रा में श्री नितिन सिंह गौतम संतोष आर्य राजवीर सिंह गौतम किसन वर्ती राकेश, दीपक, गुलशन निखिल सोमा और उनके अनुयायियों ने भाग लिया। राहगीरों इस यात्रा के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हमें नए साल का स्वागत धर्ममय तरीके से करना चाहिए। सभी भक्त एकत्रित हो रहे हैं। बोली में भोजन की व्यवस्था की गई।भक्त शनिवार सुबह जामसावली हनुमान मंदिर पहुंचे कर ब्रह्म मुहूर्त में पेश करेंगे l

Read Also : माँ पूर्णा की पूजा-अर्चना एवं चुनरी अर्पित कर किया मेले का शुभारंभ

Leave a Comment