BETUL SAMACHAR / चिचोली :- चिचोली शहरी क्षेत्र से सटे एक किसान के गन्ने के खेत में अज्ञात कारणो आग लग गई जिससे तीन एकड़ की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई l घटना शनिवार शाम 4:00 बजे की है जब चिचोली निवासी किसान वीरेंद्र आर्य के गन्ने के खेत में आग लग गई देखते ही देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया और आग तेजी से फैलने लगी आज की खबर लगते ही आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया सूचना पर पहुंची अग्निशमन (दमकल) वाहन घटना स्थल पर पहुंचा दमकल के द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन पानी खत्म हो गया आग इतनी भयावह थी की सारे प्रयास असफल हो गए l
नागरिकों ने आग लपटे ओर मकान की ओर बढ़ते देख बिजली विभाग के अधिकारियों को बिजली चालू करने के लिए कहा ताकि कृषि पंप की मदद और दमकल वाहन में पानी भरा जा सके l लेकिन बिजली के विभाग के अधिकारियों ने बिजली चालू करने से साफ मना कर दिया शेड्यूल के अनुसार 2:00 बजे किसानों के खेतों की बिजली सप्लाई बंद हो जाती है किसानों का कहना था कि बिजली विभाग बिजली सप्लाई कर देते तो खेत में लगी आग जलने से बच जाती उसके बाद किसानों में बिजली विभाग के अधिकारियों के नाराज है l
Read Also : Betul Ki Khabar – जल है,तो कल है वर्षा जल को सहजने के लिए चलाया अभियान
दमकल विभाग की कडी मस्कत के मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक किसान लाखों रुपए की गन्ने फसल राख हो चुकी थी । हालांकि समय पर आग काबू पालिया शहर खेत से लगे शहर में आग लगने का अंदेशा था l