Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :– भैंसदेही सीएम राइज में राज्य स्तरीय विज्ञान गणित पर्यावरण एवं सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी सत्र 2024-25 हेतु विकासखंड स्तर पर कक्षा छठवीं से आठवी एवं कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों हेतु अलग-अलग विशेष समूह में मॉडल का चयन किया गया है जिसमें सी एम राइज विद्यालय भैंसदेही प्राचार्य श्री संदीप राठौर नोडल अधिकारी एवं बीआरसी सीरीज एस डी धोटे सहायक नोडल अधिकारी के रूप में विकासखंड की विभिन्न प्रतिभागी माध्यमिक एवं उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी एवं उनके शिक्षक शामिल हुए इस प्रतियोगिता में गणित विषय में मॉडल प्रथम स्थान अतुल दहिकर 6th एम एस तामसार द्वितीय मयंक येवले एम एस चिचोली ढाणा हाई सेकेंडर स्तर पर फर्स्ट लकी नवसरकर एच एस एस विजयग्राम सेकंड पुरवांशि महाले एच एस एस विजयग्राम विज्ञान विषय पर माध्यमिक स्तर पर खुशी इनचुलकर और मंजुला देशमुख ऍम एस कोथलकुण्ड सेकंड योगीता और सलोनी क्लास 8th पीएम श्री भैंसदेही हाई सेकेंडरी स्तर पर पहला स्थान करुणा मालवीय सी एम राइज स्कूल भैंसदेही दूसरा माही सरेआम 10th सी एम राइज स्कूल भैंसदेही एवं सेकंड ऐश्वर्या माथनकर 12th एच ऐस एस धमनगांव पर्यावरण विषय पर पहला गुलशन धुर्वे माध्यमिक स्तर पर एम एस सावलमेंडा सेकंड इसीका कुमारेम एम एस अमला एच एस स्तर पर फर्स्ट रामदीन धोटे 10th एच एस एस धमनगांव सेकंड रोहित पालीवाल 12th एच एस विजयग्राम सामाजिक विज्ञान विषय पर प्रथम सूजीत काकडे एम एस बड़गांव द्वितीय ऋतिक सलामे एम एस माथनी एच एस एस स्तर पर फर्स्ट प्रिंसी लिखितकर 9th एच एस एस अमला द्वितीय तनमय पानकर 9th से राइज भैंसदेही कुल 83 प्रतिभागियों ने भाग लिया l
Read Also : Betul Samachar – विकास खंड स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन