Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही बुआई के बाद अब किसान सिंचाई के लिए परेशान हो रहे है। किसानों को पर्याप्त बिजली नहीं मिल पा रही है, जिसके पीछे ट्रांसफार्मर खराब होना है। किसान उमेश गीद, शिवराम दहिकर, अम्बादास खातरकर, राजेरा काकड़े, पंजाब हेकड़े, अनिल टेकाड़े कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों से ट्रांसफार्मर लगवाने की गुहार लगा चुके है, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। यहां तक कि अधिकारियों के आदेशो को भी बिजली विभाग के अधिकारी अनसुना कर रहे है। दरअसल पिपलनाकला पंचायत में कई दिनो से किसान ट्रांसफार्मर लगने का इंतजार कर रहे है। विगत दिनों जब नर्मदापुरम कमिश्रर ने निरीक्षण किया था, तब कमिश्रर ने किसानों की मांग पर ट्रांसफार्मर लगने के निर्देश दिये थे। बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मर के लिए सेटअप भी लगाया, किसानों को उम्मीद थी कि ट्रांसफार्मर लगने से उन्हें सुविधा होगी,लेकिन किसानों की उम्मीद पर अब पानी फिरता नजर आ रहा है। किसानों का आरोप है कि बिजली कर्मचारियों ने खेतों में बोई गई फसल के ऊपर से ट्रांसफार्मर लगाने सेटअप लेकर गये, लेकिन ट्रांसफार्मर नहीं लगाया है। जिससे किसान खेतों की सिंचाई नहीं कर पा रहे है।
Read Also : पंचवटी अशोक वाटिका से मुक्तिधाम के लिए बनी रोड हुई जर्जर
इनका कहना –
विगत कुछ दिनों पहले नर्मदापुरम कमिश्नर साहब आए हुए थे जो की बिजली की समस्या काफी बनी हुई है ग्रामीणों ने सब को बताया था जिस पर कमिश्नर महोदय ने विद्युत विभाग को तत्काल ट्रांसफार्मर लगाने के लिए कहा था लेकिन विद्युत विभाग उनके द्वारा आज तक डीपी नहीं लगाई गई है जिसके कारण किसान बहुत चिंचित परेशान है और उनकी फसले सूख रही है।
सुभाष गावंडे कृषक पिपलना कला
किसानो पर बिजली बिल बकाया जो जमा करेंगे तभी ट्रांसफार्मर लगाया जा सकेगा जिसकी जानकारी मैंने वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी है।
जलज वाईकर कनिष्ठ सहायक यंत्री सावलमेढा