माँ कालका देवी हुई प्रसन्न दर्शन करने भक्तो का उमड़ रहा है जन सैलाब

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सावलमेंढा के ग्राम जो आठनेर ब्लाक मे आने वाले ग्राम पंचायत नत्थूढाना,पोस्ट बोथि में आने वाले ग्राम दहिपानी के नीचे सतपुड़ा की पहाड़ियो मे अजय आत्माराम कासदेकर रहवासी सुल्तानपुरा महावीर पेठ तहसील अचलपुर,अमरावती के व्यक्ति जब रास्ते से गुजर रहे थे तो उन्हे एक अलग ही आभास हुआ दिन शुक्रवार करीब श्याम 5 बजे तो उन्होने दे देखा कि चट्टान मे जो शिला थी वो माँ काली भगवती स्वरूपा नजर आई ऐसे में उन्होने खुद उसे सही स्थान पर लाया उसके बाद जब ग्रामवासियो व अन्य लोगो को इस बात का पता चला तो वहा लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और लोगो ने जब उस मूर्ति को उठाने का प्रयास किया तो मूर्ति अन्य लोगो से हिल भी नही पाई ऐसे मे वहा लोगो को माँ कालका का साक्षात्कार हुआ और दर्शन करने लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी इसका शुभारंभ 01/11/2024 को हुआ ऐसे मे आसपास के ग्रामो सहित भैसदेही,व आठनेर ब्लॉक के लिए भी यह मुख्य आस्था का केंद्र रहेगा l

Read Also : Betul Samachar – कमिश्नर के आदेश के बाद भी नहीं लगा ट्रांसफार्मर, किसान परेशान

Leave a Comment