Betul Ki Khabar: जिला अस्पताल में मोबाइल चोरी की घटनाएं बढ़ीं

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: बैतूल जिला अस्पताल से मोबाइल चोरी के मामले सामने आ रहे हैं। बुधवार को बच्चों के वार्ड से एक मरीज के रिश्तेदार का मोबाइल चोरी कर अस्पताल के बगीचे में फेंक दिया गया। जो बाद में घंटी बजाने पर मिला। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी सिस्टम की जांच कर रही है। जिले के भड़ूस निवासी विशाल शिंदे अपने ढाई साल के बेटे की हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे। उनका बेटा दो दिन से यहां भर्ती था। बुधवार सुबह जब वह उठा तो उसका पलंग के पास रखा मोबाइल गायब था। उसने अपने भाई से मोबाइल पर कॉल करने को कहा तो महिला ने कॉल उठाया, लेकिन किसी ने कॉल नहीं उठाया। विशाल कॉल करता रहा और अपना मोबाइल ढूंढता रहा। इसी बीच अस्पताल के मुख्य गेट पर कुछ युवकों ने उसका मोबाइल फोन उसे लौटा दिया। मोबाइल फोन बुरी तरह कुचला हुआ था। जिससे वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लेकिन कॉल आते रहे। विशाल ने घटना की शिकायत अस्पताल थाने में की। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले। हम बताएंगे कि अस्पताल में पहले भी मोबाइल फोन चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं।

Read Also: Betul में वकील भाजपा नेता का शव फांसी के फंदे से लटका मिला, पुलिस कर रही जांच

Leave a Comment