1000 रुपये से कम में आ रहे बेस्ट ब्रैंड्स के Hair Dryer, देखे यहां…

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Best Hair Dryer :- सर्दियों में अगर आप रात में बाल धोते हैं तो घर में गर्मी लगने लगती है। इस गर्मी से बचने का उपाय है हेयर ड्रायर, आप कभी भी अपने बाल धो सकते हैं और मिनटों में सुखा सकते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि हेयर ड्रायर खरीदने का यह बेहतरीन मौका है। इस दौरान ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ब्लैक फ्राइडे सेल चल रही है जिसमें आपको हेयर ड्रायर पर बेहतरीन डील ऑफर की जा रही है।

यहां हम आपको 1 हजार रुपये से कम में आने वाले एक से बढ़कर एक हेयर ड्रायर के बारे में बता रहे हैं. ये हेयर ड्रायर आपको काफी महंगे हैं लेकिन आप इन्हें डिस्काउंट पर खरीदकर काफी पैसे बचा सकते हैं.

Philips Compact Hair Dryer

ये हेयर ड्रायर कॉम्पैक्ट साइज में आता है जिसकी वजह से इसे बैग में कैरी करना आसान होता है. इसका लुक काफी क्लासी है और ये ब्लू शेड में मिल रहा है. इसे आप अमेजन से डिस्काउंट के साथ केवल 699 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें आपको 2 फ्लैक्सिबल सेटिंग मोड मिलते हैं, ताकी आप अपने बालों को सेफेस्ट तरीके से सुखा सकें.

Read Also – खुशखबरी ; Flipkart Sale में इन 7 Smartphones की गिरी कीमत, ऐसे करें बुकिंग –

Vega Blooming Air Foldable

वेगा का फोल्डेबल हेयर ड्रायर बेहद सुंदर कलर में आता है, ये दो कलर पिंक और व्हाइट कलर के कॉम्बिनेशन में आता है. इसमें आपको फ्लैक्सिबल हीट सेटिंग मिलती है, ओवरहीट के बाद ये ऑटोकट हो जाता है. इसके मतलब ये है कि इससे आपके बालों को नुकसान होने के चांस कम रहते हैं. ये आपको डिस्काउंट के साथ केवल 749 रुपये में मिल रहा है.

Beurer Hc25 हेयर ड्रायर

ये ट्रेवल फ्रेंडली हेयर ड्रायर आपको मात्र 899 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है. प्लेटफॉर्म इस पर आपको 3 साल की वारंटी भी ऑफर कर रहा है. इसमें आपको फोल्डेबल हैंडल मिलता है जिससे कि ये अपने एक्चुअल साइज से थोड़ा छोटा हो जाता है. ये आपको ब्लैक कलर ऑप्शन में मिल रहा है.

Leave a Comment