Betul Samachar – महाविद्यालय के विद्यार्थियों में किया बैंक का भ्रमण

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

बैंक की कार्यप्रणाली को जाना

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही के विद्यार्थियों ने भैंसदेही नगर के एचडीएफसी बैंक का भ्रमण कर बैंक की कार्यप्रणाली को जाना। प्राचार्य डॉ जितेन्द्र कुमार दवंडे से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त भ्रमण महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा छात्रों में सैद्धांतिक ज्ञान के साथ-साथ व्यावहारिक ज्ञान का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों ने बैंक की कार्यप्रणाली और बैंक में संचालित होने वाले विभिन्न कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। अधिकारियों द्वारा विशेष रूप से वर्तमान में प्रचलित बैंकिंग फ्राॅड से बचने के तरीकों से अवगत करवाया गया। विद्यार्थियों ने बैंक के अधिकारियों से नवीन बैंकिंग सेवाओं एवं तकनीकी के बारे में जानकारी प्राप्त की। कार्यक्रम का आयोजन वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. मुकेश सस्त्या सहायक प्राध्यापक द्वारा किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बैंक के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Read Also : भैंसदेही में सकल हिन्दू समाज का विराट धरना, प्रदर्शन आज

Leave a Comment