सावनिया बांध से नहर स्वीकृत करने की मांग को लेकर ज्ञापन –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Local News / चिचोली :- सावनिया बांध से नहर स्वीकृत करने को लेकर गुरुवार आलमपुर जामली मोतीपुर के किसानों ने क्षेत्रीय विधायक गंगा सज्जन सिंह उईके को ज्ञापन देकर नहर स्वीकृत करने की मांग की है । किसानों ने बताया कि क्षेत्र के आसपास कोई बड़ा तालाब एवं जलाशय नहीं होने से किसानो की सिंचाई के लिए बेहद परेशानी का सामना करना पड़ता है जिसके कारण किसान रवि की फसल के सीजन में किसान फसल का उत्पादन नहीं ले पा रहा है किसानो की सिंचाई के अभाव में कई हेक्टेयर भूमि पडीत रह जा रह जाती है । किसानों ने बताया कि सावनिया बांध से सिंचाई के लिए विभाग द्वारा पूर्व में नहर निर्माण के लिए सर्वे कराया गया था लेकिन बाद में किसी कारण रोक दिया गया ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से नहर निर्माण की मांग की है ताकि आलमपुर जामली मोतीपुर के किसानों को सिंचाई के लिए बाध से पानी मिल सके ज्ञापन देते समय डोमा सिंह कुमरे, सूरज लाल उईके, राजू यादव सुभाष, यादव नेकरा, रजनी कुमरे, रामप्रसाद सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे l

Read Also : Betul Ki Khabar – नदियों से अवैध रूप से रेत उत्पन्न पर रोक लगाने की मांग

Leave a Comment