World AIDS Day : AIDS जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

रक्तदान शिविर में विद्यार्थियों ने किया रक्तदान

Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री गंजन सिंह कोरकू शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में एड्स जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जितेंद्र कुमार दवंडे ने बताया कि महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब एवं भैंसदेही नगर के एचडीएफसी बैंक के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 23 विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को रक्तदान के महत्त्व के संबंध में जागरूक किया गया। इससे पूर्व गत दिवस विद्यार्थियों ने एड्स जागरूकता हेतु मानव श्रंखला बनाई थी। साथ ही एड्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रगति बारपेठे ने प्रथम, टीना सोनी ने द्वितीय तथा शीतल कोसे ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

Read Also : रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचा युवक को ग्रामीणों ने भगाया, दूसरे दिन पहुंचकर कर ली आत्महत्या

Leave a Comment