Accident News: बैतूल के शाहपुर में शासकीय महाविद्यालय के पास बुधवार दोपहर एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर शाहपुर पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की पहचान छपरा निवासी सूरज बारस्कर (20) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार युवक ने मंगलवार को भी शराब के नशे में पटरी पर लेटकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी। ऐसा करते समय रेलवे कर्मचारियों ने उसे बाहर निकाल दिया था, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। बुधवार को युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस के अनुसार युवक शराब पीने का आदी था। वह गांव से मजदूरी करने शाहपुर आया था। टीआई मुकेश ठाकुर ने बताया- मंगलवार को भी एक युवक ने रेल पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली थी। रेल कर्मचारियों ने युवक को पटरी पर लेटा देखा तो उसे समझाइश देकर ले गए। आशंका है कि युवक ने आज ट्रेन के आगे पैर रखकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
Read Also : रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचा युवक को ग्रामीणों ने भगाया, दूसरे दिन पहुंचकर कर ली आत्महत्या