शाहपुर में बांग्लादेशी हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में जन आक्रोश रैली, राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar / शाहपुर :- बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में शाहपुर के नागरिकों ने मंगलवार को एक रैली का आयोजन किया। इस रैली में 3 सैकड़ा से अधिक नागरिकों ने भाग लेकर न केवल अपना आक्रोश व्यक्त किया बल्कि भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस गंभीर मुद्दे पर तुरंत हस्तक्षेप की मांग भी की।

यह भव्य रैली बाबा मनसुखदास प्रांगण शुरू होकर राममंदिर चौक पर जहां इसने एक आम सभा का रूप ले लिया।
श्री राम मंदिर पुजारी पंडित सुरेश परसाई जी ने हिंदू समाज की एकजुटता पर जोर देते हुए बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए न्याय की मांग की।

Read Also : रेल पटरी पर आत्महत्या करने पहुंचा युवक को ग्रामीणों ने भगाया, दूसरे दिन पहुंचकर कर ली आत्महत्या

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुश्री सत्यकीर्ति राने जी दुर्गावाहिनीं प्रांत संयोजिका ने कहा, “हिंदू समाज सहिष्णु है, लेकिन कायर नहीं। जब-जब हिंदू समाज पर संकट आया है, तब-तब उसने अपनी शक्ति और संगठन का परिचय दिया है।” उन्होंने यह भी कहा कि भारत सरकार को इस संकट की घड़ी में बांग्लादेश के हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

सभा के अंत में राष्ट्रपति के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें मांग की गई कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि हिंदुओं की लूटी हुई संपत्तियों और मंदिरों के नुकसान की भरपाई की जाए।

कार्यक्रम के अंत में सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रदर्शन किया गया।

Leave a Comment