RBI का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, अब बिना गारंटी मिलेगा 2 लाख का लोन –

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Loan Yojana 2024 :- देशभर के किसानों के लिए खुशखबरी हैl अब वे बिना किसी गारंटी के बैंक से 2 लाख रुपये तक का लोन आसानी से ले सकते हैं। आपको बता दें कि बढ़ती महंगाई से किसानों को राहत देने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बिना गारंटी के 2 लाख रुपये तक का लोन देने का ऐलान किया है। फिलहाल यह सीमा 1.6 लाख रुपये है। बुधवार को मौद्रिक नीति समीक्षा की जानकारी देते हुए RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि महंगाई और कृषि में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए गारंटी मुक्त कृषि लोन की सीमा 1.6 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपये करने का फैसला किया गया है।

छोटे किसानों को होगा सबसे अधिक फायदा 

दास ने कहा कि इससे बैंकों से कर्ज लेने को लेकर छोटे और सीमांत किसानों का दायरा बढ़ेगा। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने 2010 में कृषि क्षेत्र को बिना किसी गारंटी के एक लाख रुपये देने की सीमा तय की थी। बाद में, 2019 में इसे बढ़ाकर 1.6 लाख रुपये कर दिया गया था। आरबीआई ने कहा कि इस संबंध में परिपत्र जल्द ही जारी किया जाएगा। 

Read Also : PM Fasal Bima Yojana के लिए इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया –

वृद्धि दर अनुमान घटाया

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने शुक्रवार को चालू वित्त वर्ष की पांचवीं द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में लगातार 11वीं बार नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया और इसे 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। इसके साथ ही आरबीआई ने मौजूदा स्थिति को देखते हुए आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को 7.2 प्रतिशत से घटाकर 6.6 प्रतिशत कर दिया है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 प्रतिशत बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकान्त दास ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बुधवार को शुरू हुई तीन दिवसीय बैठक में लिए गए इन निर्णयों की जानकारी दी।

Leave a Comment