हर किसान बरसात में 3000 रुपये रोज कमा सकता है यहां ऑनलाइन मिलेंगे बीज,जानिए खेती का सहीतरीका

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

हर किसान बरसात में 3000 रुपये रोज कमा सकता है यहां ऑनलाइन मिलेंगे बीज,जानिए खेती का सहीतरीका,बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और जून-जुलाई में किसान बरसात की भिंडी की बुवाई कर सकते हैं. इसमें भिंडी 50 से 55 दिन में तैयार हो जाएगी और किसान भिंडी की खेती से रोजाना ₹3000 तक कमा सकते हैं. क्योंकि इसकी बाजार में अच्छी कीमत मिलती है. आज हम आपको राष्ट्रीय बीज निगम से मिलने वाले अच्छी किस्म के भिंडी के बीजों के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

इस लेख के अंत में इसका लिंक भी दिया गया है. साथ ही वह पोस्ट भी शेयर की गई है जो राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा पोस्ट की गई है. दरअसल, यहां अर्का अनमिका भिंडी के बीज दिए जा रहे हैं. आइए जानते हैं कि इस भिंडी के बीज की कीमत क्या है और किसान भिंडी की खेती कैसे करें और इसकी लागत कितनी आएगी, भिंडी के बीज कहां से खरीदें, जिसमें ऑनलाइन स्टोर की जानकारी भी दी गई है.

भिंडी की खेती कैसे करें (How to cultivate ladyfinger)

भिंडी की खेती किसान आसानी से कर सकते हैं. भिंडी की खेती के लिए सीधे मिट्टी में बीज बोए जाते हैं. इसलिए आपको उन्नत किस्म के बीज लेने चाहिए और बरसात के मौसम में सिर्फ वही बीज लिए जाएं जो बरसात के मौसम में बोए जाते हैं. इसके बाद बता दें कि अगर हम बरसात के मौसम में भिंडी की बुवाई के लिए फसलों के बीच की दूरी की बात करें तो वो 60 सेमी * 45 सेमी होती है.

हर किसान बरसात में 3000 रुपये रोज कमा सकता है यहां ऑनलाइन मिलेंगे बीज,जानिए खेती का सहीतरीका

बेहतर बीजों के उगने के लिए आप बुवाई से एक रात पहले बीजों को पानी में भिगो सकते हैं. भिंडी की खेती में सफलता हासिल करने वाले किसान ने बताया कि भिंडी की खेती में किसानों को कीटनाशक आदि का भी इस्तेमाल करना चाहिए. ताकि कीटों की समस्या न हो और उन्हें अच्छी फसल मिले.

इसके अलावा जैविक खाद भी डाली जा सकती है. इससे भी पैदावार बढ़ सकती है. जिसमें प्रति एकड़ लगभग ₹10000 खर्च होता है. भिंडी की खेती की लागत की बात करें तो इसकी लागत प्रति एकड़ लगभग ₹20,000 आती है. इससे आप रोजाना ₹3000 कमा सकते हैं. आप हर 2 दिन में भिंडी की कटाई कर सकते हैं. वहीं कटाई का खर्च लगभग ₹1500 रुपये है. इस तरह भिंडी की खेती किसानों के लिए फायदेमंद है, आइए जानते हैं भिंडी के दाम के बारे में.

यह भी पढ़िए: Jio ला रहा है 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

अर्का अनमिका भिंडी के बीज की कीमत (Price of Arka Anamika ladyfinger seeds)

राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा अर्का अनमिका भिंडी के बीज बेचे जा रहे हैं. जिसमें NSC भिंडी बीज की वैरायटी काशी चमन की कीमत जो 100 ग्राम है वो ₹33 है. जिसमें 31% की छूट है. इस तरह किसानों को यहां अच्छी छूट के साथ बीज मिल रहे हैं.

आप यहां से खरीद सकते हैं (You can buy from here)

आप नीचे पोस्ट में देख सकते हैं, इसे खुद NSC ने शेयर किया है और उन्होंने अपने स्टोर का लिंक भी दिया है.

Disclaimer: Notice that I have removed the link to the online store since it is promotional content.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment