Betul Ki Khabar: नर्मदापुरम में 7 दिसंबर को होने वाले 6वें क्षेत्रीय औद्योगिक सम्मेलन में जिले से करीब 1 लाख व्यवसायी भाग लेंगे। इस बीच जिले को 700 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिन पर उद्योग विभाग काम कर रहा है। शनिवार के आयोजन के बाद यहां बड़ी संख्या में निवेश प्रस्ताव आने की उम्मीद है। जिला औद्योगिक केंद्र के प्रबंध निदेशक रोहित डावर ने बताया कि शनिवार को नर्मदापुरम में होने वाले सम्मेलन के लिए जिले से 1 लाख व्यवसायियों ने पंजीयन कराया है। कई व्यवसायी इस आयोजन में भाग लेने के लिए शुक्रवार को ही वहां पहुंच गए थे। जिले में पर्यटन, उद्योग, कृषि, खनन और बागवानी की संभावनाओं के चलते पहले से ही कई प्रस्ताव मिल रहे हैं। फिलहाल 700 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव रुचि के रूप में प्राप्त हुए हैं। जिसमें सांपना डैम पर पदयात्रा भी शामिल है। इस आयोजन के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर के नेतृत्व में सीएम सम्मेलन में कई यूनियनों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान उद्योग की जरूरतों के मुताबिक तैयारियां बनाए रखने के निर्देश दिए गए। भावी उद्योगपतियों को जमीन, औद्योगिक निर्माण और बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने पर चर्चा की गई।
Read Also : वन विभाग ने प्राचीन हनुमान मंदिर किया जमीन दोष , धरने पर बैठा हिंदू संगठन