झल्लार में निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर आज

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS TODAY /झल्लार (विपुल राठौर) :- भैंसदेही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम झल्लार में आज 07 दिसंबर 2024 (शनिवार) को निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें रक्त परीक्षण से संबंधित लगभग 30 परीक्षण किए जाएंगे। यह जांच भैंसदेही स्वास्थ विभाग की टीम द्वारा की जाएगी। यह शिविर झल्लार के शासकिय माध्य विद्यालय में होगा , जिसमे छात्र छात्राओं सहित पालकगण , टीचर स्टाफ, तथा ग्रामवासी निःशुल्क परीक्षण करवा सकते है। जिसका समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा। आयोजन की भूमिका झल्लार के प्रतिष्ठित व्यापारी अजय राठौर, मनोज राठौर, युवा पत्रकार विपुल राठौर द्वारा की गई है।

Read Also : क्रोध आ जाए तो यज्ञ सफल नहीं होता, साधु की कोई जात नहीं होती…

Leave a Comment