Betul Local News: बैतूल कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार शाम को निर्माण स्थल से लोहा चोरी करने के आरोप में एक सुरक्षा गार्ड और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। दोनों ने चोरी की है। पुलिस ने महज 24 घंटे में इस चोरी का पता लगा लिया। घटना कढई गांव में हुई।
कोतवाली टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि गुरुवार को आरएसके के सुरक्षा निदेशक संदीप प्रजापति ने शिकायत की थी कि कंपनी कढई गांव में कन्या शिक्षा परिसर का निर्माण कर रही है। 4 दिसंबर की रात 10:00 बजे से 5 दिसंबर की सुबह 6:00 बजे के बीच परिसर से 147 रिंग (आकार 250*550 मिमी) और करीब 150 किलो लोहा चोरी हो गया, जिसकी अनुमानित कीमत 10,000 है।
शिकायतकर्ता को संदेह था कि यह चोरी परिसर में कार्यरत सुरक्षा गार्ड गोपाल बर्डे ने की है। सूचना के आधार पर कोतवाली थाने में भादंसं की धारा 303 (2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर तत्काल पुलिस टीम गठित की गई। संदेही गोपाल बर्डे से पूछताछ की गई जिसमें उसने अपने साथी धर्मेंद्र बरकड़ के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूल किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई लोहे की रिंग और घटना में प्रयुक्त बोलेरो वाहन बरामद कर लिया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डेहरिया, उपनिरीक्षक वहीद खान, अभिजीत, नितिन चौहान, शिवकुमार की भूमिका रही।
Read Also : वन विभाग ने प्राचीन हनुमान मंदिर किया जमीन दोष , धरने पर बैठा हिंदू संगठन