हरी सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर आने वाले दिनों में और महंगाई का झटका,जानिए वजह

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

हरी सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर आने वाले दिनों में और महंगाई का झटका,जानिए वजह,चुनाव खत्म होते ही हरी सब्जियों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं. बता दें कि प्याज के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं. हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. जिसमें पहले 25 से 33 रुपये के बीच मिलने वाला प्याज अब रिटेल मार्केट में 50 रुपये किलो बिक रहा है. वही देसी परवल 80 रुपये किलो मिल रहा है. इस तरह आम लोगों की जेबें ढीली हो रही हैं.

यही हाल अन्य सब्जियों का भी है. व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में प्याज के साथ-साथ दूसरी हरी सब्जियां भी महंगी हो जाएंगी. इस तरह आपको महंगाई की मार झेलनी पड़ेगी. क्योंकि कम क्वालिटी वाला प्याज भी 40 से 45 रुपये किलो मिल रहा है, वहीं अच्छा वाला प्याज ₹50 किलो है. आइए जानते हैं प्याज महंगा होने की क्या वजह है और बाकी सब्जियों के दाम कहां तक पहुंच चुके हैं.

हरी सब्जियों के दाम पहुंचे आसमान पर आने वाले दिनों में और महंगाई का झटका,जानिए वजह

प्याज के दाम बढ़ने का कारण (Reason for increasing onion prices)

प्याज के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इसके पीछे कई कारण हैं, तो नीचे लिखे बिंदुओं के अनुसार उनके बारे में जानें.

  • केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध ने भी प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी की है. क्योंकि घरेलू बाजार में प्याज की कमी हो गई है. बता दें कि निर्यात पर से प्रतिबंध 20 मई से हटा दिया गया है.
  • इसके अलावा बेमौसम बारिश के कारण भी फसल खराब हो गई थी. जिससे प्याज के दाम बढ़ गए हैं.
  • मौसम में अचानक बदलाव और तेज गर्मी के चलते प्याज का काफी स्टॉक खराब हो गया. ये भी प्याज के दाम बढ़ने का एक कारण है. क्योंकि किसान लागत वसूल रहे हैं.

यह भी पढ़िए: Jio ला रहा है 30 मिनट में फुल चार्ज होने वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ इतनी

इस तरह कई कारणों से प्याज के दाम बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में दामों के और बढ़ने की संभावना है.

अन्य सब्जियों के क्या भाव हो गए हैं (What have the prices of other vegetables become?)

प्याज के साथ-साथ दूसरी हरी सब्जियों के दाम भी बढ़ गए हैं. आलू की बात करें तो 3 किलो आलू 30 रुपये किलो यानि ₹90 मिल रहे हैं, इस तरह आप देख सकते हैं कि सिर्फ एक हफ्ते में ही आलू के दामों में ₹10 की बढ़ोतरी हो गई है. वही टमाटर ₹40, बैंगन ₹50, कद्दू ₹25, देसी परवल ₹80 और हाइब्रिड परवल ₹35 किलो मिल रहा है. इसके अलावा बाकी सब्जियों के दामों में भी मामूली बढ़ोतरी देखी जा रही है और अगर आने वाले वक्त में मौसम ऐसा ही रहा तो सब्जियों के दाम और भी बढ़ सकते हैं.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment