Betul Samachar: जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम, हम होंगे कामयाब पखवाड़ा आयोजित

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: भैंसदेही परियोजना स्तर पर हम होगे कामियाब पखवाड़ा अंतर्गत जेंडर (लिंगानुपात) के अनुपात मे हो रहे बदलाओं को रोकने के उद्देश्य से सेक्टर भैंसदेही 02, झल्लार, धाबा, विजयग्राम एवं सावलमेंढा मे कार्यक्रम आयोजित किये गये। महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी उषा मसीह ने बताया कि कार्यक्रम मे लिंगानुपात में समानता के लिए सेक्टर अंतर्गत ग्राम स्तर पर सभी आंगनवाड़ी केन्द्रो में रैलिया निकालकर बेटा -बेटी समान हैं, बेटि हैं तो कल हैं, महिला शक्ति विश्व शक्ति, बिटिया पड़े प्यार बटे जैसे नारे लगोये लगाकर जन जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान रूढिवादी सोच को समाप्त करने के लिये गर्भपात के संबंध मे जनजागरूकता के तहत समझाईस दी गई। सेक्टर पर्यवेक्षको द्वारा अपने अपने वक्त्वय मे समस्त ग्रामवासियों को संदेश दिया गया कि बेटिया बेटो के समान आज विश्व स्तर पर अपना परचम लहराकर अपना नाम कर रही हैं जो की आपके लिए ओर समस्त देशवासियों के लिए गर्व की बात है। आज बेटिया बड़े बड़े पदो पर अपनी आत्मनिर्भरता को दर्शाकर अपनी योग्यता को सिद्ध करने में किसी से कम नही हैं। बैठक के दौरान ग्रामवासियों को जानकारी दी गई कि लिंग परिक्षण करना कानुनी अपराध हैं अपराध सिद्ध होने पर अपराधि को जेल भी हो सकती हैं।

हम होगे कामियाब पखवाड़ा अंतर्गत जेंडर (लिंगानुपात ) अंतर्गत बालिकाओं की रैली मे माँ मुझे जन्म लेने दो जैसे नारो के साथ ग्राम की सभी गलिया नारो गुंज उठे। स्पष्ट संदेश के रूप मे समस्त ग्रामवासियों को बेटि नही किसी से कम बेटि मे हैं दम जैसे बेनरो से जागरूकता का प्रचार प्रसार किया गया। लिंगानुपात पर समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रो मे कार्यक्रम 25 नवंबर 2024 से हो रहे हैं जिसमे आंगनवाड़ी की कार्यकर्ताए बाल विवाह रोकथाम पर बाल श्रम कानुन पर घरेलू हिंसा पर पाक्सो एक्ट, मिशन शक्ति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर ग्रामवासियों को विशेष कर महिलाओं को समझाईस दे रही हैं। सेक्टर पर्यवेक्षको एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मिशन शक्ति योजना अंतर्गत महिलाओं और बच्चों के अधिकारी, सुरक्षा और कल्याण से जुड़ी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की समझाईस दी गई। कार्यक्रम मे समस्त क्षेत्रीय महिलाए एवं समस्त ग्रामवासियों की भागीदारी होने से कार्यक्रम का संदेश पहुचाया गया।

Read Also : वन विभाग ने प्राचीन हनुमान मंदिर किया जमीन दोष , धरने पर बैठा हिंदू संगठन

Leave a Comment