Betul Ki Khabar: बीती रात बैतूल कोतवाली थाना क्षेत्र के खेड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर जुआ खेलते रंगे हाथों पांच जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने यह कार्रवाई धनोरा ब्रिज के पास की। जुआरियों के पैसे और ताश की गड्डियां जब्त की गई। टीआई रविकांत डहरिया ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने दनोरा ब्रिज गांव के पास जुआरियों के अड्डे पर छापा मारकर पांच आरोपियों को जुआ खेलते पकड़ा। टीम ने जुआरियों के ठिकाने के बारे में जानकारी जुटाने और दनोरा ब्रिज गांव के पास छापा मारने की योजना बनाई। इस घटना में ताश के पत्तों से जुआ खेलते पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। उनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। ये हैं आरोपियों की गिरफ्तारी…
- पंकज काले पिता राजेंद्र काले (27), निवासी कोलगांव
- सुखनंदन पिता बिसना मर्सकोले (35), निवासी चरसी (वर्तमान में बैतूल में रह रहे हैं)
- राहुल पिता बंडू इवने (19), निवासी चरसी (वर्तमान में सदर, बैतूल में रह रहे हैं)
- मोहन पिता सोमलाल बट्टी (24), निवासी चरसी
- कृष्णा पिता यशवंत राव बाघमोड़े (44), निवासी कोलगांव
गिरफ्तार आरोपियों को खेड़ी थाने से ही जमानत पर रिहा कर दिया गया।
Read Also : RBI का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, अब बिना गारंटी मिलेगा 2 लाख का लोन –