Betul Samachar: बैतूल ​​​​​​​में वन विभाग ने बड़ी मात्रा में सागौन की तस्करी पकड़ी

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Samachar: दक्षिण बैतूल (सामान्य) वन प्रभाग के सांवलमेंढा वन परिक्षेत्र में कर्मचारियों ने बड़ी मात्रा में सागौन की तस्करी पकड़ी। इस मामले में दस लाख रुपए कीमत का सागौन बोलेर सहित जब्त किया गया। दक्षिण बैतूल प्रभागीय वनाधिकारी विजयंतम टीआर ने बताया कि सांवलमेंढा परिक्षेत्र के गश्ती दल ने दोपहर करीब सवा तीन बजे आडूंबर गांव के पास बेलाकांडी क्षेत्र में एक संदिग्ध वाहन को रोका। 23 नग अवैध सागौन की लकड़ी जब्त गश्ती दल ने कच्ची सड़क पर एक हेडलाइट लगी गाड़ी को आते देखा। रोकने पर महिंद्रा बोलेरो पिकअप ट्रक (क्रमांक एमएच-27-बीएक्स-7069, सफेद रंग) में 23 नग अवैध सागौन की लकड़ी बरामद हुई। मौके पर एक संदिग्ध सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (क्रमांक एमपी-48-एमएच-8267, बैंगनी रंग) भी मिली। जब्त लकड़ी की मात्रा 1,639 घन मीटर पाई गई, जिसका अनुमानित मूल्य 91,838 रुपए है। वन परिक्षेत्र सावलमेंढा में वाहन व लकड़ी ले जाने के मामले में सोमवार (9/12) को अपराध क्रमांक 499/32 दर्ज किया गया। आरोपी कमल पिता नेमीचंद उइके के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। इस मामले की जांच जारी है।

इस आयोजन में वन संरक्षक देवीराम उइके, वन संरक्षक परिक्षेत्र धाबा, वन संरक्षक महेंद्र पाल, रेंजर कोथलकुंड, वन संरक्षक गौरव कुमार जैन, वन संरक्षक रामू धुर्वे, वन संरक्षक अंकित नाडेकर व सुरक्षाकर्मियों का योगदान रहा।

Read Also : RBI का किसानों के लिए बड़ा ऐलान, अब बिना गारंटी मिलेगा 2 लाख का लोन –

Leave a Comment