Betul School News : आवाज़ द्वारा हम होंगे कामयाब अभियान के तहत एकलव्य माडल रेसीडेंसियल स्कूल भैसदेही मे कार्यक्रम

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

बच्चें जाने अपने अधिकार एवं बाल संरक्षण अधिनियम – यही हमारे अस्त्र हैं

Betul School News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैसदेही पुलिस विभाग, महिला बाल विकास एवं आवाज़ के सयुंक्त तत्वाधान मे काटोल पंचायत के ग्राम घोघामा के एकलव्य स्कूल मे हम होंगे कामयाब अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम किया गया, जिसमे छात्रों को अभियान का उद्देश्य बताते हुए बाल संरक्षण अधिनियमों एवं योजनाओं
कि जानकारी दी गयी ।

 जेंडर आधारित हिंसा को रोकने के उद्देश्य से जिले मे हम होंगे कामयाब अभियान चलाया जा रहा हैं। 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक महिला हिंसा विरोधी पखवाड़ा मनाया जाता हैं। जिसे इस बार हम होंगे कामयाब नाम दिया गया हैं। इसके अंतर्गत परवाह परियोजना से जुडी सभी पंचायतो मे जागरूकता अभियान चलाये जा रहे।

इसी तारतम्य मे यह कार्यक्रम एकलव्य स्कूल घोघामा मे किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भैसदेही थाने से उपनिरीक्षक जयवंती श्रवणकर के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। जिन्होंने उदबोधन मे बताया कि बच्चों को अपने अधिकारों एवं बाल संरक्षण अधिनियमों के बारे मे जानकारी होनी चाहिए, आज के समय यही हमारे अस्त्र हैं। आगे ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के साथ-साथ सोशल मिडिया का सुरक्षित उपयोग हेतु सुझाव दिए एवं छात्रों को प्रोत्साहित किया गया, जिस पर बहुत से छात्रों द्वारा पुलिस बनने का ड्रीम बताया, जिस पर महिला आरक्षक जिया किरार एवं अंकिता शर्मा द्वारा उन्हें भर्ती हेतु नियमावली बताई गई ।

Read Also : Crime News – वन विभाग ने पकड़ी अवैध सागौन, एक गिरफ्तार

स्कूल प्राचार्य श्री निशांत भाई पंड्या द्वारा छात्रों को उपरोक्त बातो पर अनुसरण करने हेतु प्रेरित किया गया ।
आवाज़ जिला समन्वयक द्वारा बाल संरक्षण सम्बंधित आवश्यक विभाग, अधिनियम एवं योजनाओं कि जानकारी दी , जिसमे वन स्टॉप सेंटर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाल विवाह अधिनियम , पॉक्सो एक्ट एवं मुख्यमंत्री बाल आशीर्वाद योजना/ स्पॉन्सशीप योजना आदि कि जानकारी उदाहरणों के साथ बताई गयी। जेंडर समानता पर आधारित कुछ मूवीज़ दिखाई, जिसमे ट्रांसजेंडर के प्रति अनुकूल व्यवहार करने संबंधित जानकारी दी गयी जिन्हे भी समान अधिकार प्राप्त हैं आदि मोवीस मे दिखाया गया।

कार्यक्रम का संचालन स्कूल से शिखा गुप्ता द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे स्कूल से पूजा शुक्ला, श्रद्धा, भूपेंद्र, कृष्णा, दीपशिखा सहित पूरा स्टॉफ एवं आवाज़ से विनीत धोटेकर, संगीता लिखितकर, भावना मस्की उपस्थित रही।

Leave a Comment