Betul News Today: मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व में शामिल होने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव 19 दिसंबर को बैतूल आएंगे। वे पुलिस परेड में संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे संभाग के विकास कार्यों का शुभारंभ और भूमिपूजन करेंगे। साथ ही स्व-सहायता समूहों और विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ उठाएंगे। सोमवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों से कार्यक्रम के बारे में बात की। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल, मंच व्यवस्था और हेलीपोर्ट स्थल पर सभी व्यवस्थाएं तय समय सीमा में पूरी कर ली जाएं। बैठक में जिला पंचायत महाप्रबंधक अक्षत जैन, अपर कलेक्टर राजीव नंदन श्रीवास्तव सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
Read Also – Betul Ki Khabar : पेट्रोल पंप पेट्रोल भरने के बाद विवाद