Betul Latest News – आंगनवाड़ी और स्कूली बच्चों को वितरित की स्वेटरग्रामीणों को भी बांटे कंबल

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

खिल उठे बच्चों के चेहरे रोज स्कूल आने की कही बात
गीता जयंति के अवसर पर ग्राम सालई ढाना में हुआ आयोजन

Betul Latest News / आमला :- आमला में गीता जयंति पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए है। कृष्णलीला फाउण्डेशन एवं गीता जयंति उत्सव समिति, अखिल विश्व गायत्री परिवार के द्वारा कार्यक्रम तय किए गए है। आज मंगलवार ग्राम पंचायत हरदोली के सालईढाना ग्राम में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आज मानव अधिकार दिवस भी इसी ग्राम में मनाया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम की आंगनवाड़ी केन्द्र के सभी बच्चों को स्वेटर वितरित की गई साथ ही शासकीय प्राथमिक शाला सालईढाना के विद्यार्थियों को भी स्वेटर भेंट की गई। ग्राम के जरूरतमंदों को कंबल बांटे गए। आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि नायाब तहसीलदार एस बी समेले भी उपस्थित थे। नायब तहसीलदार ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन अद्भुत् और काफी प्रशंसनीय है। कृष्णलीला फाउण्डेशन के राजेन्द्र उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी बच्चें मन लगाकर पढ़े। शिक्षा के माध्यम से ही हम आगे बढ़ सकते है। अखिल विश्व गायत्री परिवार के ठाकुरदास पंवार ने भी अपने विचार व्यक्त किए और कहा कि श्रीमद् भगवत् गीता एकमात्र ऐसा ग्रन्थ है जिसकी जयंति मनाई जाती है। कार्यक्रम में अशोक पाल , अधिवक्ता भोजराज कोसे, ग्राम पंचायत हरदोली के सरपंच झागू धुर्वे, समाज सेवी पवन कुशवाह, राधाकृष्ण फाउण्डेशन के शिवम उपाध्याय, गीता जयंति उत्सव समिति के जितेन्द्र शर्मा, भानु शर्मा, कन्हैया साहु, ग्राम पंचायत के सचिव गुड्डू पंवार, रोजगार सहायक ललीत डोंगरदिए, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक तथा ग्रामीण उपस्थित थे।

Read Also : रेत का अवेध भंडारण कर शहर मे बड़े पैमाने से चल रहा अवैध कारोबार

बच्चें बोले रोज स्कूल आऐंगे
गीता जयंति के अवसर पर सभी बच्चों को मिठाई भी वितरित की गई। बच्चों ने रोज स्क्ूल आने की शपथ भी ली और सभी से वादा किया कि वे खूब मन लगाकर पढ़ेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुए जितेन्द्र शर्मा ने कहा कि क्षेत्र से रोजगार के लिए पलायन करने वाले परिजन किसी भी स्थिति में अपने बच्चों को बाहर लेकर न जाए। प्रतिदिन स्कूल भेजे और समय समय पर आयोजित होने वाली आवासीय विद्यालयों की प्रवेश परीक्षा भी दिलवाए।

गीता में कर्म को ही सर्वोच्च माना है
कार्यक्रम के दौरान अधिवक्ता राजेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि गीताजी में कर्म को सर्वोच्च माना है इसलिए हमें सबसे पहले अपने काम पर ध्यान देना चाहिए साथ ही इस बात पर जोर देना चाहिए कि बच्चंे अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त करें। राजेन्द्र उपाध्याय ने मानव अधिकार दिवस की भी सभी को विस्तृत रूप से जानकारी दी।

आज मनाई जाएगी गीता जयंति
गीता जयंति उत्सव समिति से जुड़े राजेन्द्र उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि गीता जयंति पर बुधवार ग्राम लालवाड़ी में भी पौधा रोपण किया जा रहा है साथ ही बुधवार शाम स्थानीय गायत्री प्रज्ञापीठ में एक व्याख्यान माला आयोजित की गई है जिसमें सभी आमंत्रित है।

Leave a Comment