Betul Local News / चिचोली :- हर घर नल जल योजना में ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने हेतु केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत योजना चलाई जा रही है । लेकिन इसके लाभ से आज भी ग्रामीण वंचित है अधिकारी और ठेकेदार इन योजनाओं में लापरवाही कर योजनाओं लाभ से ग्रामीण वंचित है इस मामले में अधूरे पडी योजना को पूर्ण करने हेतु ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय मे एवं जतपत पंचायत कार्यलय में जनसुनवाई में आवेदन दिया है ।
Read Also : किसानों ने खराब ट्रांसफर में बदलने की मांग
चिचोली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नसीराबाद के ग्राम लोहारढाना और बारंगबाडी मे नल जल योजना का कार्य 2 सालों से अधूरा पड़ा हुआ है गांव में नल जल योजना के तहत बोर खनन कर छोड़ दिया गया है । आज तक कार्य अधूरा है जिसके कारण ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है बबलू पांडे, जुगरिया धुर्वे गुड्डू विश्वकर्मा ने बताया कि गांव में हर घर में योजना के तहत् गांव में बोर खनन किया गया है लेकिन सालों उसका कोई उपयोग नहीं हो रहा है गांव में आधी अधुरे स्थानो पर पाइपलाइन बिछाई गई है जिकेबाद बाद ठेकेदार और अधिकारियों ने काम बंद कर दिया अब ग्रामीण हर घर नल योजना में अपने घर तक जल इंतजार कर रहे हैं । ग्रामीणों ने बताया कि 19 तारीख को बैतूल आ रहे मुख्यमंत्री को इस मामले में आवेदन दिया जाएगा