{अपेक्षित वरिष्ठ नेतृत्व, पदाधिकारियों व बूथ अध्यक्षों से चुनाव प्रभारी,सहप्रभारियों ने की चर्चा}
{निर्धारित फार्म पर भरवाई तीन-तीन दावेदारों की जानकारी}
Betul News Today / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- भैंसदेही भाजपा संगठन पर्व के तहत मंडल अध्यक्ष के चयन के लिए मंगलवार को बाजार चौक स्थित सांस्कृतिक भवन में रायशुमारी हुई।मंडल निर्वाचन प्रभारी महेश्वर चंदेल और सहप्रभारी मनीष सोलंकी,ऋषभदास सावरकर ने अपेक्षित वरिष्ठ नेताओं, पदाधिकारियों व बूथ अध्यक्षों से निर्धारित फार्म पर तीन-तीन नाम दावेदार की जानकारी सहित लिखवाएं।चार घंटे चली रायशुमारी में आए सभी नामों को लिफाफा बंद किया गया जो जिला संगठन को सौंपे जाएंगे।बता दे कि जबसे मंडल अध्यक्ष पद हेतु संगठन ने गाईड लाईन जारी की है तब से ही मंडल अध्यक्ष बनने वालों में हलचल मच गई थी और सब अपनी ताल ठोकने लगे और अपनी राजनीतिक ब्रह्मास्त्र का प्रयोग कर मंडल अध्यक्ष बनने की रणनीति बनाने में लग गए।खैर अब तो भाजपा ने अपने चुनाव प्रभारियों व सहप्रभारियों को तीन तीन नामों का पैनल लाने की जिम्मेदारी सौंपी जिसे पूरी ईमानदारी से निभाते हुए दावेदारों के नाम लिफाफे में बंद कर दिए।अब देखना होगा कि आगामी भैंसदेही भाजपा मंडल अध्यक्ष का ताज किसके सर सजेगा,या फिर उतरेगी किसी की खुमारी।खैर अध्यक्ष कोई भी बने लेकिन भाजपा से नाता रखने वाले चौक चौराहों पर मंडल अध्यक्ष के नाम पर अपनी अपनी चर्चाएं कर रहे है।
Read Also :- योजना के इंतजार में बीत गए वर्षों ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है इसका लाभ