बालाजी की पालकी निकालकर चार दिवसीय मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

Betul News / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- रेणुका माता सिद्ध पीठ की पावन नगरी धामनगांव में गोपाल कृष्णावतार गुलाब बाबा स्थापना दिवस के तृतीय वार्षिक महोत्सव एवं वि_ल रखुमाई मुर्ति प्राणप्रतिष्ठा के चार दिवसीय कार्यक्रम की शुरूआत मंगलवार 10 दिसंबर से की गई। कार्यक्रम के पहले दिन सुबह बालाजी की पालकी एवं विठ्ठल रखुमाई मूर्ति का नगर भ्रमण पश्चात अन्नवास, जलवास पश्वात प्रारंभ किया गया। आज 11 दिसंबर को सुबह 10 बजे मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा और रात्रि 9 बजे से परमपुज्य वैष्णव महाराज आकोट (महा.) द्वारा संगीतमय गुलाब बाबा चरित्र कथा का आयोजन होगा। वहीं 12 दिसंबर को सुबह भजन मंडलियों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी। रात्रि में रात्रि 9.00 बजे से गुलाब बाबा भजन मंडल सूरगांव द्वारा भजन संध्या होगी। 13 दिसंबर को दोपहर 12.32 बजे महाआरती गोपाल काला (टाकरखेड़ा आश्रम द्वारा) एवं महाप्रसादी का वितरण किया जायेगा। इस अवसर पर अतिथियों के रूप में गोपाल भाऊ प्रेरणा स्त्रोत टाकरखेड़ा आश्रम, दादासाहेब अल्मेड़ा – सागर ट्रस्ट (मुम्बई), जयपाल साहेब (साईबाबा)- रायपुर ट्रस्ट अध्यक्ष, जगराम बाबा – बाबा के परम भक्त, भुरभुर मौजूद रहेगे। आयोजकों ने समस्त श्रद्धालुओं से धार्मिक कार्यक्रमों में उपस्थित होने का आग्रह किया है।

Read Also : योजना के इंतजार में बीत गए वर्षों ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है इसका लाभ

Leave a Comment