Betul Ki Khabar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- श्री 1008 अखंड ब्रह्मांड नायक पार ब्रह्म परमेश्वर शंकर स्वरूप दिगंबर स्वामी केशवानंद जी महाराज बड़े दादाजी एवं श्री श्री 1008 स्वामी हरिहरानंद जी महाराज छोटे दादा जी की असीम कृपा से बड़े दादा जी महाराज के पावन पुण्यतिथि महोत्सव पर प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी पूर्णा नगरी भैंसदेही के परम संगीतज्ञ समूचे क्षेत्र में दादा नाम का अलख जगाने वाले परम दादा भक्त स्वर्गी य पंडित अन्ना जी जोशी के निज निवास स्थित दादा कुटी में तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है इस आशय की जानकारी देते हुए दादा कुटी के सेवादार संजू भाऊ जोशी ने बताया कि दिनांक 11 नवंबर दिन बुधवार को सायंकाल 5:00 बजे रथ यात्रा दादा कुटी से प्रारंभ होकर नगर के पारंपरिक मार्ग से होकर गुजरेगी दिनांक 12 दिसंबर प्रातः रुद्राभिषेक पूजन महा आरती के साथ 10:00 बजे 24 घंटे का अखंड नाम स्मरण भज लो दादाजी का नाम भज। लो। हरिहर जी का नाम गुणगान प्रारंभ होगा दिनांक 13 दिसंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे महा आरती गोपाल काला सत्यनारायण व्रत कथा के साथ विशाल भंडारे की महाप्रसादी का आयोजन रहेगा दादा कुटी से जुड़े समस्त दादा भक्तों ने समस्त धर्म प्रेमी जनता से तीन दिवसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर कुंडल आप अर्जित करने का निवेदन किया है l
Read Also : बालाजी की पालकी निकालकर चार दिवसीय मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरूआत