BETUL NEWS :- शासकीय महाविद्यालय शाहपुर में बुधवार को गीता जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर किया गया ।उसके पश्चात गीता ग्रन्थ के ज्ञान व सन्देश पर आधारित वीडियोज के माध्यम से जीवन में प्रेरणा प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया गया व निष्काम कर्म की शिक्षा प्रदान की गई ।इस अवसर पर अपने उद्बोधन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सचिन कुमार नागले ने कहा कि “निष्काम कर्म गीता का सार है व प्रत्येक विद्यार्थी को निष्काम कर्म के पथ पर आगे बढ़कर विकास करना चाहिए ।” इस अवसर पर भारतीय ज्ञान परंपरा प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती नीतू जायसवाल माहोरे ने कहा कि” गीता राष्ट्रीय ग्रंथ है जो संपूर्ण विश्व के नागरिक को अपने कर्तव्य की दिशा का बोध कराता है तथा जीवन जीने का उद्देश्य प्रदान करता है ।”कार्यक्रम का संचालन श्री सी के वाघमारे तथा आभार प्रदर्शन डॉ सुभाष वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त महाविद्यालय स्टाफ एवं लगभग 96 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
Read Also : मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान शिविर का नपाध्यक्ष ने किया शुभारंभ