Betul Samachar – लो वोल्टेज, लाइन फाल्ट समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

ग्रामीण कृषको कि सांसद से मांग देड़पानी सबस्टेशन का कार्य जल्द पूर्ण करवाये

Betul Samachar / भैंसदेही (मनीष राठौर) :- सवालमेडा ग्राम कोथलकुण्ड में लो वोल्टेज के कारण ग्रामीण कृषको को सिचाई में हो रही समस्या को लेकर सावलमेंढा प्रबंधक जलज वाईकर को ज्ञापन सौंपकर सुधार कि मांग कि गयी है। युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे के साथ संजू चिल्लाठे, प्रह्लाद देशमुख, पिंटू राठौर विधुत विभाग कार्यालय पहुँचे कृषक जयकुमार बाजपेयी,संचित त्रिवेदी,प्रह्लाद देशमुख,मनोहर, भुता,कृष्णराव,प्रमोद आदि द्वारा बताया गया कि लो वोल्टेज एवं एक फेस बिजली गुल रहने से सिंचाई में समस्या आ रही है अभी गेंहू कि फसल हेतु प्रयाप्त पानी कि आवश्यकता है कृषको ने केंद्रीय मंत्री एवं सासंद दुर्गादास उईके से देड़पानी सबस्टेशन का कार्य जल्द पूर्ण कराने कि मांग कि है जिससे समस्या का स्थायी निराकरण हो सके।

Read Also – Betul School News : शासकीय महाविद्यालय भैंसदेही में मनाया गया विश्व मानव अधिकार दिवस

मामले में सावलमेंढा प्रबंधक जलज वाईकर का कहना है कि उस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों द्वारा रात्रि में तार डालकर लाइन फाल्ट कि जा रही है इस संबंध में पंचनामा बनाकर पुलिस विभाग में शिकायत कि जा चुकी है।

Leave a Comment