BETUL NEWS – स्टाप डैम पर पानी रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS/ चिचोली :- क्षेत्र में बारिश के पानी एवं नदी नाले के बहाव के जल को जल संरक्षण के उद्देश्य से शासन के द्वारा लाखों रुपए खर्च कर नदी नालों पर स्टाफ एवं चेक डेम बनाए गए हैं लेकिन कलेक्टर के निर्देशों के बाद भी इन स्टाप डैम पर पानी रोकने के लिए कोई उपाय नहीं किए गए हैं ।

चिचोली विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत नसीराबाद का है समीप किसान के खेतो के समीप नदी पर बने चेक डैम पर शटर (गेट) नहीं लगाने के कारण नदी पूरा पानी बह गया है अब नदी सुखने की स्थिति मे है । इसके चलते आस पास के नदी , कुआ, नलकूप का वाटर लेवल कम हो गया है। आने वाले दिनों में किसानो सिंचाई के लिए परेशानी होगी वही पशुओं पीने के पानी के लिए भटकना पड़ेगा । कलेक्टर द्वारा बार-बार नदी नालो पर चेक डेम के स्टाप डेम पानी रोकने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन यहां पर स्थाई स्टाप नेम होने के बाद भी विभाग ग्राम पंचायत और जनपद पंचायत के जवाबदार अधिकारी का का इस ओर ध्यान नहीं है l क्षेत्र के किसान गोविंद खाड़े ने बताया कि ग्राम पंचायत को इसकी शिकायत करने के बाद भी स्टाप डेम में गेट व् नहीं लगाई गई।

Read Also – Betul News: तीन जगहों पर चोरी करने वाला नाबालिग चोर पकड़ाया

Leave a Comment