खाली प्लाटो में जमा हो रहा है नाली का पानी नगर पालिका नहीं दे रही है साफ सफाई पर ध्यान

By sourabh deshmukh

Published on:

Follow Us

BETUL NEWS / आमला :- नालियों में बहने वाला पानी प्लॉटो में जमा हो रहा है। इससे प्लॉट तालाब बन गए है। पानी की निकासी नहीं होने से जलजमाव अपनी जगह कायम है, लेकिन नगरपालिका ने न तो जलजमाव वाले क्षेत्रों की सुध और न ही पानी निकासी की व्यवस्था बनाई है। इससे लोगों में संरामक फैलने का डर बना हुआ है। दरअसल शहर के वार्ड * मांक 14 शिवाजी वार्ड में गंदे पानी की निकासी की व्यवस्था न होने से घरों से निकलने वाला पानी प्लाटों में जमा हो रहा है। वार्डवासियों ने बताया कि यह गंदा पानी थमा रहने से घरों की दीवारों को भी नुकसान पहुंचने लगा है। गंदे बदबूदार पानी के आसपास सुअर स्वच्छंद घूम रही है। सुअरों के खुले में घुमने से लोगों में भय का माहौल बनता जा रहा है। इसकी शिकायत भी कर चुके है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रही है। न साफ-सफाई कराई जा रही है और न ही सुअरों को बाहर खदेड़ा जा रहा है। जिससे वार्ड केले लोगों में

नगरपालिका की कार्यप्रणाली को लेकर रोष पनपता जा रहा है। वार्डवासियों का कहना है कि गंदे पानी से आसपास रहने वाले लोग मच्छरों से परेशान हैं।

महीनों तक जलजमाव, उत्पन्न हो रहे मच्छर नाली का पानी खाली प्लाट लंबे समय तक जमा रहता है। जिससे आसपास रहने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। महीनों तक पानी जमा रहने के कारण मच्छर उत्पन्न होते हैं। जिसकी वजह से वार्ड में मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारी फैलने का भय बना रहता है। कई बार नगरपालिका के स्वास्थ्य कर्मचारियों को इस समस्या से अवगत भी कराया जा चुका है,

किन्तु कोई ध्यान नहीं देता। घरों के दरवाजे खोलने पर सैकड़ों की संख्या में मच्छर प्रवेश कर जाते है। जिससे लोगों का घरों में रहना मुश्किल हो गया है। लोगों को मच्छरों से बचने के लिए रात-दिन क्वाइल, मच्छररोधक अगरबत्ती सहित अन्य साधनों का उपयोग करना पड़ रहा है।

पार्षद के मांग पत्र मिलने के बाद ही नगर पालिका की बैठक में नाली निर्माण का प्रस्ताव लेकर ही नाली का निर्माण किया जाएगा। कल स्वच्छता प्रभारी को भेजकर जांच कराई जाएगी।

Read Also :- Betul Local News: बैतूल के पीएमश्री जेएच कॉलेज में गांव की बेटी योजना में 1.44 करोड़ का हुआ घोटाला

  • प्रकाश देशमुख, सीएमओ आमला

खुले में घूम रहे सुअर, लोगों में बीमारी फैलने का डर

गंदे पानी की वजह से वार्ड में सुअर दिनभर खुले में घूमते है। वार्डवासी आकाश सारसर, विकास सारसर, बॉबी सोनी, मोनू नरवरे, दिलीप देवगड़ा, सपना नंदेश्वर ने बताया कि सुअर गंदे पानी में पड़ी गंदगी को खाती है और सडक़ पर गंदगी फैलाती है। इससे वार्ड में संश् मण बीमारियों के फैलने का खतरा बढ़ गया है। जिससे वार्ड के लोगों में भय व्याप्त है। वार्डवासियों का कहना है कि वार्ड के खाली प्लाटो में जमा होने वाले पानी की निकासी के लिए नपा को दर्जनों बार अवगत करा चुके है, लेकिन सफाई कर्मचारी भेजकर कोई व्यवस्था नहीं बना है। वार्डवासियों का कहना है कि नाली नहीं होने से पॉश कालोनी में गंदगी के कारण लोग परेशान है।

Leave a Comment