Betul Ki Khabar: सीएम हेल्पलाइन पर पेंडिंग रही 700 दिन तक शिकायत, क्या है मामला?

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Betul Ki Khabar: भिंड जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) संजय जैन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की तलवार लटक रही है। नर्मदापुरम के संयुक्त संचालक एच.के. शर्मा ने महिला एवं बाल विकास आयुक्त को पत्र लिखकर संजय जैन के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की है। मामला बैतूल जिले के शाहपुरा में परियोजना प्रबंधक के पद पर उनकी नियुक्ति के दौरान वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ा है।

बैतूल जिले के शाहपुरा परियोजना में एक वाहन (एमपी 48 टी 0768) “बैतूल मोटर्स एम्बुलेंस टूर एंड ट्रैवल्स” का अनुबंध किया गया था। अप्रैल 2021 से जून 2021 तक इस अनुबंध के तहत भुगतान दूसरे खाते में किया गया। शिकायतकर्ता भीमराय घोंटे ने 7 अक्टूबर 2021 को सीएम लाइन पर इस विसंगति की शिकायत दर्ज कराई। यह शिकायत करीब 700 दिन तक लंबित रही।

जांच में क्या सामने आया?

नर्मदापुरम के संयुक्त संचालक एच.के. शर्मा ने डीपीओ बैतूल से जांच रिपोर्ट मांगी। वर्तमान डीपीओ बैतूल द्वारा की गई जांच में पता चला कि अनुबंध के तहत भुगतान बैतूल मोटर्स को नहीं बल्कि ‘लीजा इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक, बैतूल’ नामक फर्म को 68,071 रुपए का किया गया था। इस दौरान संजय जैन शाहपुर के प्रभारी परियोजना अधिकारी थे और बाबूलाल विश्नोई डीपीओ बैतूल के पद पर कार्यरत थे। दोनों पर जानबूझकर यह वित्तीय अनियमितता करने का आरोप है। संयुक्त निदेशक ने की कार्रवाई की अनुशंसा संयुक्त निदेशक ने दोनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की। बाबूलाल विश्नोई वर्तमान में भोपाल में उप निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। भिंड डीपीओ जैन ने दी सफाई इस मामले में डीपीओ संजय जैन ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया। उनका कहना है कि मैंने कोई वित्तीय अनियमितता या भ्रष्टाचार नहीं किया है। शिकायतकर्ता के पास कोई वाहन नहीं था और मैं इस निराधार शिकायत का लिखित में जवाब दूंगा। यह मामला महिला एवं बाल विकास विभाग में वित्तीय पारदर्शिता और प्रशासनिक जवाबदेही से जुड़ा है। जांच के नतीजे और मंत्रालय द्वारा उठाए गए कदम तय करेंगे कि इन आरोपों में कितनी सच्चाई है।

Read Also : खाली प्लाटो में जमा हो रहा है नाली का पानी नगर पालिका नहीं दे रही है साफ सफाई पर ध्यान

Leave a Comment