Vivo X200 Pro से बेहतर हैं ? ये 5 सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन देख ले

By betultalk.com

Published on:

Follow Us

Vivo X200 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और इसे सबसे पहले अक्टूबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था। एक्स200 प्रो में बहुत अच्छे कैमरे और पावरफुल हार्डवेयर हैं, लेकिन हमने आपके लिए अभी खरीदने के लिए 5 बेहतर विकल्पों की लिस्ट तैयार की है। इस लिस्ट में ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो, गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा और कई दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए लिस्ट पर एक नजर डालते हैं…

ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो भी एक नया फोन है जो वीवो एक्स200 प्रो जैसा ही है। दोनों फोन भारत में उपलब्ध हैं। दोनों फोन में डाइमेंशन 9400 चिपसेट है जो बहुत तेज है। फाइंड एक्स8 प्रो में 6.59 इंच की स्क्रीन है जो कुछ लोगों को पसंद आ सकती है। इसके पीछे चार 50MP कैमरे हैं जो बहुत अच्छी तस्वीरें ले सकते हैं।

आईफोन 16 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है जो HDR10 और डॉल्बी विजन को सपोर्ट करता है। यह A18 बायोनिक चिप द्वारा संचालित है और इसमें 48-मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सिस्टम, iOS 18 और 3561mAh की बैटरी है।

Xiaomi 14 Ultra थोड़ा ज़्यादा महंगा (₹99,999) हो सकता है लेकिन यह बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। इसमें 1 इंच का बड़ा कैमरा सेंसर है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीरें लेता है। Leica ब्रांड के लेंस के साथ आता है। इसमें तेज़ स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर और बड़ी 5300mAh की बैटरी भी है। दूसरी ओर, Vivo X200 Pro थोड़ा सस्ता (₹94,999) है लेकिन इसका कैमरा सेंसर उतना बड़ा नहीं है।

Read Also : कमाल का है Realme का ये स्मार्टफोन! 5 मिनट में ही हो गया Sold , जानिए क्या है इसमें खास फीचर

Leave a Comment