किसान का बाप भी नहीं बना सकेगा ऐसा खाद, पपीते के छिलके से बनाएं खाद,जानिए कैसे

By Shrikant Tripathi

Published on:

Follow Us

घर में गमले लगाकर पौधे लगाने का शौक रखते हैं? तो उनकी देखभाल के लिए हम रोज आपके लिए नए-नए टिप्स लाते रहते हैं. साथ ही हम आपको फ्री में खाद बनाने के बारे में भी बताते हैं. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे पपीते के छिलके से खाद बनाने की विधि. ताकि आप पपीते का छिलका फेंकने की बजाय उससे खाद बनाकर अपने पौधों को पोषण दे सकें और वो भी बिना एक पैसा खर्च किए! तो चलिए जानते हैं पपीते के छिलके से खाद कैसे बनाएं.

किसान का बाप भी नहीं बना सकेगा ऐसा खाद, पपीते के छिलके से बनाएं खाद,जानिए कैसे

आसान स्टेप्स में बनाएं पपीते के छिलके से खाद

नीचे लिखे गए पॉइंट्स को फॉलो करके आप आसानी से पपीते के छिलकों से खाद बना सकते हैं:

  1. सबसे पहले एक बर्तन में पपीते का छिलका रख लें.
  2. इसके बाद बर्तन को ढककर 2 से 3 दिनों के लिए रख दें.
  3. ध्यान दें कि छिलका अच्छे से सड़ जाए.
  4. 2-3 दिन बाद छिलके को निकालकर उसे अच्छे से मैश कर लें. आप चाहें तो हाथों में प्लास्टिक पहनकर उसे तोड़ भी सकते हैं.
  5. अब एक गिलास पानी लें और उसमें इस मिश्रण को अच्छे से मिला लें.
  6. इस घोल को आप सीधे अपने पौधों की मिट्टी में डाल सकते हैं. आप चाहें तो मिट्टी को थोड़ी सूखने दें, गुड़ाई करें और फिर उसमें ये घोल डालें.

यह भी पढ़िए: Realme GT 6T: धांसू फीचर्स और दमदार प्रोसेसर वाला Realme GT 6T हुआ लॉन्च,हर किसी को आ रहा पसंद

इस आसान तरीके से आप मात्र 2-3 दिनों में ही पपीते के छिलकों से खाद बना सकते हैं. इसमें आपको कोई और चीज़ मिलाने की जरूरत नहीं है, और ये आपके पौधों की अच्छी ग्रोथ में भी मदद करेगा.

Shrikant Tripathi

मेरा नाम Shrikant Tripathi है मैं लगातार 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्य कर रहा हूँ। betultalk.com के साथ मैं पिछले 1 वर्ष से जुड़ा हूँ. खेती और देश की मुख्य खबरों में मेरी विशेष रूचि है. देश की हर खबर सबसे पहले पाने के लिए betultalk.com के साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment