Betul News in Hindi / चिचोली :- नियमित शिक्षकों के अभाव में जो शासकीय स्कूल जिनके भरोसे चल रहे हैं उसकी बागडोर संभालने वाले अतिथि शिक्षकों को जुलाई माह से अब तक वेतन नहीं मिल सका है। जिस वजह से अतिथि शिक्षकों को आर्थिक तंगी की वजह से जूझना पड़ रहा है। ये स्थिति है विकासखंड चिचोली ब्लाक के हरदू संकुल सहित अन्य सकुल के अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाने की वजह शिक्षक आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, अतिथि शिक्षक विभाग में इसकी शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अतिथि शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष मनोज सातनकर ने बताया कि पूरे ब्लॉक में वर्ग एक अतिथि शिक्षक हैं जिन्हें वेतन नहीं मिला है जिसको लेकर मंगलवार को अतिथि शिक्षक संघ की ओर से वेतन की मांग को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दीपक महाले को ज्ञापन सौपा है। अतिथियों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि अल्प वेतनमान पर भी काम कर रहे अतिथियों को दीपावली जैसे महत्वपूर्ण पर्व पर भी वेतन नहीं मिला है जिसके चलते परिवारों का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया । अतिथियों ने आंदोलन की चेतावनी देते ही बताया कि दिसंबर माह तक अगर अतिथियों को वेतन नहीं मिलता है तो धरना प्रदर्शन और आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।ज्ञापन देते समय मनोज सातनकर,ब्रजराज नागले , श्रीमती आरती बाथरी ,रितु पानकर , रजनी परते, कांता फडकारे , मौजुद l
Read Also : स्व. पंकज उसरेठे के जन्मदिवस पर जनसेवा कल्याण समिति ने जरूरतमंदो को बांटे कंबल