Betul Ki Khabar / चिचोली :- इन दिनों पुलिस एक्शन मोड पर है सड़क में चल रहे हैं उन सभी वाहनों को पुलिस ने चेक किया जिनमें नंबर प्लेट नहीं है और उन वहान चालको पर चालानी कार्रवाई की यह कार्रवाई देर शाम को की गई l
पुलिस ने बुधवार को बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर चलने काटने का अभियान एडिशनल एसपी कमला जोशी , अनुभागी अधिकारी मंयक तिवारी की मौजुगी बगैर नंबर वाले वाहन चालकों पर चालान काटने का अभियान चलाया जय स्तंभ चौक से बाजार चौक तक एडिशनल एसपी ने पैदल चलकर दुकान के सामने सभी खड़े वाहनों को चेक कर बगैर नंबर वाले वाहनों चालको पर चालानी कार्रवाई की सालों बाद पुलिस विभाग द्वारा चिचोली में इस तरह की कार्रवाई से नगरवासी हैरान नजर आ रहे थे। अचानक से हुई कार्रवाई के बाद वाहन चालको कार्रवाई को देखते लोग हरकत में आगए एडिशनल एसपी कमला जोशी ने बताया कि ऐसे किसी वाहन चालक को नहीं बक्शा जायेगा जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करेगा और ऐसे कुछ वहान है जिन्हें रजिस्ट्रेशन अपने वहां पर नहीं लिखवाया है । पुलिस ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई का अभियान चलाएगी। कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी हरिओम पटेल एस आई संतोष रघुवंशी भी मौजूद रहे l
Read Also – Betul Ki Khabar: जनवरी में MLB स्कूल में होगी जिला स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता