Betul News in Hindi / चिचोली :- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली मे एक्स-रे फिल्म का टोटा हो गया है जिसके अभाव में मरीजों को अपने फोन से कंप्यूटर के स्क्रीन से फोटो लेना पड़ता है। इसलिए अब मरीजों को एक्स-रे करना है तो अपने साथ एंड्रॉयड फोन लाना अनिवार्य है l
एक और सरकारी आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करती है लेकिन चिचोली अस्पताल मे विगत तीन माह से एक-रे फिल्म उपलब्ध नहीं है जिसके कारण मरीजों की परेशानी बढ़ गई है । जिन मरीजों के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है उन मरीजों को रिपोर्ट लिए और भी अधिक परेशानी का सामना करना पड़ता है ऐसे मरीजों को अस्पताल में एंड्रॉयड फोन वाले परिचितों को तलाशना पड़ता है। टेक्नीशियन द्वारा एक्स -रे करने के बाद मरीज को एक्स-रे की रिपोर्ट एंड्राइड मोबाइल से कंप्यूटर स्क्रीन से फोटो लेना पड़ता है इसके बाद डॉक्टरों को बताने के बाद उपचार शुरू होता है इसके पूर्व में भी एक्स-रे की रिपोर्ट कागजों के प्रिंट में दिए जाने का मामला सामने आया था बुधवार को भी एक कान्हेगाँव निवासी महेश का धर्मेंद्र उईके के हाथ फैक्चर होना जाने के बाद उसका एक्सरे किया तो उनके पास मोबाइल नहीं होने से वे पूरे.अस्पताल अपने परिचित तलाशते रहे । बड़ी मुश्किल से उन्हें एक परिचित मिलने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन स्क्रीन से एक्स रे का फोटो लेना पड़ा ।
Read Also : भतीजे के जन्म दिन मानने घर आ रहे युवकों की मोटर साइकिल हाईवे पर खड़े खराब टैंकर से टकराई, दो युवक की मौत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रविकांत उईके से इस संबंध में जानकारी लेने पर उन्होंने बताया बताया कि रिक्वारमेट भेजी गई है स्टोर में क्या स्थिति है जानकारी लेने के बाद बता पाऊंगा ।