आदिवासी अंचल के किसानों ने किया प्रदर्शन
3 दिन का अल्टीमेटम
Betul News Today /आमला :- रबी की फसल की बोवनी प्रारंभ है ऐसे में बिजली की कमी के चलते किसान हैरान परेशान है साथ ही वोल्टेज की समस्या भी बनी हुई है विशेषकर आदिवासी अंचलों में। आज ग्राम पंचायत बांरगवाड़ी, कोठिया और जमदेहीकला के एक सैकड़ा से अधिक किसानों ने विद्युत वितरण कंपनी(ग्रामीण) के कार्यालय पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की, इस दौरान कंपनी के कार्यालय पर पुलिस बल भी मौजूद था नाराज किसानों ने सड़क पर बैठकर अपनी नाराजगी व्यक्त की और फिर विद्युत वितरण कंपनी के सहायक प्रबंधक को महाप्रबंधक के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में समस्या का निराकरण न होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी। किसान और जनपद सदस्य मसरू धुर्वे ने बताया कि बारंगवाड़ी, जमदेहीकला और कोठिया पंचायतों से जुड़े दर्जनों ग्राम जो कि जमदेही फिडर से जुड़े हुए। इन ग्रामो के किसानों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है अघोषित कटौती से किसानों की फसले सूख रही है वही किसान पूर्व जनपद सदस्य झामु धुर्वे ने बताया कि पिछले 15 दिन से बिजली की समस्या ने विकराल रूप ले रखा है जब बिजली की जरूरत है तब बिजली गुल है किसान परेशानी उठा रहे है। किसानों का साथ दे रहे जितेन्द्र शर्मा ने ज्ञापन सौंपते समय कहा कि किसानों को पर्याप्त बिजली मिलना चाहिए। यदि तीन दिन के अंदर समस्या का निराकरण नही किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शन में पूर्व जनपद अध्यक्ष संतराम धुर्वे, पूर्व जनपद सदस्य सुखराम कुमरे, लिम्पू उइके, कमलेश, जगदीश, बिरज, सुमरलाल, अमरसा धुर्वे, सायबु, करण सहित एक सैकड़ा से अधिक किसान उपस्थित थे।
Read Also – Betul Ki Khabar : BJP का दलित विरोधी चेहरा हुआ उजागर-रामू टेकाम
जल रहे मोटर पम्प
किसानों ने एक घंटे तक विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। मौके पर सहायक प्रबंधक सृजनदीप बरेले, प्रबंधक विलास उइके, अपनी टीम के साथ पंहुचे और किसानों को समझाईस दी। किसान और पूर्व जनपद अध्यक्ष संतराम धुर्वे तथा जितेन्द्र शर्मा ने अधिकारियों को बताया कि वोल्टेज की समस्या से किसानों के मोटर पम्प लगातार जल रहे है जिसके कारण किसानों को आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है और फसल सूख रही है सो अलग।
इन ग्रामांे में है समस्या
ग्रामीण किसानों ने बताया कि ग्राम चिखलार, बीसीघाट, सुरनादेही, भालदेही, धामन्या, गवाड़ीढाना, सालईढाना, भुमकाढाना, मोहनढाना, सरेकाडोल, ढोमनाहेटी, बारंगवाड़ी, कोठिया, मंगारा, आसोला, जमदेहीकला, सहित दर्जनों ग्रामो के किसान समस्या से जूझ रहे है।
इनका कहना
तकनीकी समस्या के चलते कुछ दिक्कत हुई है कार्य चालू है बाहर से भी टीम आई है आज शाम तक समस्या का निराकरण करवा दिया जाएगा। – सृजनदीप बरेले, सहायक प्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि. आमला।